Video: रेलवे ट्रैक पर फंसे जूते के लिए दाव पर लगा दी जान, ट्रेन के आते ही...

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 16, 2022, 12:35 PM IST

शख्स ट्रैक पर पास आती ट्रेन को देख यहां से भागने की जगह अपना जूता पहनने लगता है और जब ट्रेन पास आ जाती है तो...

डीएनए हिंदी: ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं जिनमें कभी लोग पटरियों से प्लेटफॉर्म पार करते नजर आते हैं तो कभी मोबाइल फोन निकाल रेलवे ट्रेक पर वीडियो और रील्स बनाते हुए दिखते हैं. कई बार लोगों की इन बेवकूफ हरकतों की वजह से हादसे हो जाते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स की बेवकूफ हरकतों को देखा जा सकता है. 

वायरल वीडियो में शख्स को रेलवे ट्रैक से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, जब शख्स ट्रैक को पार कर रहा था तब इसका जूता निकल जाता है. एक तरफ से ट्रेन आ रही है इसके बावजूद यह यहां से भागने की जगह अपना जूता पहनने लगता है. जूता पहन कर यह प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगता है. एक पुलिस वाला इसकी मदद करता है हालांकि प्लेटफॉर्म पर ऊपर आते ही यह इसकी हरकत के लिए इसे थप्पड़ मारता है. 

यह भी पढ़ें: Viral News: ये है दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश, कुत्ते जितना बड़ा है शरीर

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'जिन्दगी गुलजार है' नाम के अकाउंट से शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है 'आपके जूते से ज्यादा आपकी जान की कीमत है, जूतों का क्या है वो तो बाजार में दोबारा मिल जाएंगे पर आपकी जान दोबारा नहीं मिलेगी'. वायरल वीडियो को 33 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. मोनू ने लिखा 'एक चप्पल के लिए जिन्दगी को इतना सस्ता बना दिया' सुनील ने लिखा 'इसे इसी जूते से मारो'. 

यह भी पढ़ें: Video: सड़क पर पकौड़े बेचती दिखीं ममता बनर्जी, लोग बोले - दीदी पैसे तो ले लो!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.