Viral Video News: मुंबई की लोकल ट्रेनों से जुड़े कई मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने खासा ध्यान खींचा है. एक यात्री ने भीड़ से भरी ट्रेन में एक अनोखा जुगाड़ लगा दिया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री भीड़ के बीच सहजता से अपना बैग खोलता है, उसमें से एक छोटा प्लास्टिक स्टूल निकालता है और बोगी के बीचोंबीच उसे लगाकर आराम से बैठ जाता है. इस जुगाड़ को देखकर बाकी यात्री हैरान रह गए, वहीं सोशल मीडिया पर इसे लाखों बार देखा गया और प्रतिक्रियाओं का सैलाब आ गया.
ऐसे लगाया जुगाड़
वीडियो में इस शख्स का आत्मविश्वास देखते ही बनता है, जो सीधे कैमरे की ओर देखता है और विजयी इशारा भी करता है. कई यूजर्स ने इस जुगाड़ की तारीफ की है, कुछ ने इसे "ठग लाइफ" मोमेंट बताया, तो कुछ ने इसे मुश्किल हालात का व्यावहारिक समाधान करार दिया. एक यूजर ने लिखा, सचमुच, इस शख्स ने मेरे ख्यालों को हकीकत में बदल दिया. दूसरे ने लिखा, मुश्किलें आने पर जीवन में जुगाड़ ही काम आता है.
ये भी पढ़ें- सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न का पैसा बचाने का नया जुगाड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Video
मुंबई की लोकल ट्रेन में हर रोज सवार होते हैं इतने लोग
मुंबई की लोकल ट्रेनें हर रोज दिन 7.5 मिलियन से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. ये ट्रेनें वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइनों के नेटवर्क पर चलती हैं, जो 300 किलोमीटर से अधिक लंबी हैं और करीब 2,000 से अधिक ट्रेनें रोजाना मुंबई के लाखों लोगों के सफर को आसान बनाती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.