Viral News: सुबह, दोपहर, शाम मैगी ही बनाती थी पत्नी, पति ने दिया तलाक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 30, 2022, 05:20 PM IST

पति ने इस मामले में कोर्ट की मदद  मांगी. उसने कहा कि उसकी पत्नी को खाने मैगी के अलावा कुछ बनाना नहीं आता.

डीएनए हिंदी: मैगी दो मिनट में पक जाती है, भूख मिटाती है जैसी तमाम बातें तो आपने सुनी ही होंगी लेकिन हाल में इसकी वजह से तलाक हो गया. सुनकर अटपटा लग रहा होगा लेकिन खबर पक्की है और मामला विदेश का नहीं अपने ही देश से यानी मैसूर का है. पति ने पत्नी से इस बात पर तलाक लेने का फैसला किया क्योंकि वह केवल मैगी ही बनाती थी. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, प्रधान जिला एंव सत्र न्यायालय में जज एमएल रघुनाथ ने 27 मई को इस केस पर सुनवाई की.

पति ने इस मामले में कोर्ट की मदद  मांगी. उसने कहा कि उसकी पत्नी को खाने मैगी के अलावा कुछ बनाना नहीं आता. वह नाश्ते में, लंच में और डिनर में तीनों टाइम मैगी ही बनाती है. इतना ही नहीं वो राशन में भी इंस्टेंट नूडल ही खरीदती है. कोर्ट में इस केस का नाम मैगी केस रख दिया.

यह भी पढ़ें: Shocking! भारत के इस रहस्यमयी गांव में उड़ते-उड़ते अचानक मर जाती हैं चिड़िया 

अब आपसी सहमति से दोनों का तलाक हो चुका है.  वैसे इस तरह के मामलों में पहले कोर्ट सुलह करवाने की कोशिश करता है. कई बार कोशिशें कामयाब हो जाती है तो वहीं कई बार लोग पुरानी बातें भूल आगे बढ़ने को तैयार नहीं होते.

यह भी पढ़ें: Viral Video: भूखा न रह जाए मालिक तो रोज 2 KM दूर खाना पहुंचाता है शेरू, मुंह में दबाए रहता है डब्बा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content