सीढ़ी मांगने के लिए मैसेज कर रहा था पड़ोसी, प्रोफाइल फोटो देखी तो Rapido का कोफाउंडर निकला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 09, 2023, 01:57 PM IST

Viral Chat

Viral News in Hindi: बेंगलुरु में एक आदमी को पता ही नहीं था कि उसका पड़ोसी तो रैपिडो का को-फाउंडर है. अब दोनों की चैट वायरल हो गई है.

डीएनए हिंदी: बड़े शहरों में एक बड़ी समस्या होती है कि लोग अपने पड़ोसियों के बारे में ज्यादा नहीं जानते. कई बार तो लोग सालों रहकर घर बदल भी लेते हैं लेकिन एक-दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं जान पाते. बेंगलुरु में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. इस शख्स से सीढ़ी मांगने के लिए उसके ही पड़ोसी ने वॉट्सऐप ग्रुप से उसका मोबाइल नंबर निकाला. मैसेज करने वाले की डीपी देखी तो वह हैरान रह गया. दरअसल, सीढ़ी मांगने वाला रैपिडो का को-फाउंडर निकला. अब इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

आकाशलाल बाथे नाम के एक शख्स ने लिंक्डइन पर खुलासा किया है कि उसका पड़ोसी रैपिडो का को-फाउंडर है उसे पता ही नहीं था. आकाशलाल ने कहा है कि उसे जिसका मैसेज आया था उसकी डीपी देखकर लगा कि शायद वह उनको जानता है. आकाश ने अपने पड़ोसी से उनका प्रोफेशन पूछा.

यह भी पढ़ें- पति ने रजाई में छिपा रखे थे लाखों रुपये, पत्नी ने धो डाली तब सामने आई हकीकत

मजेदार थी पड़ोसियों की यह बातचीत
आकाश ने पूछा कि क्या आप फोटोग्राफर हैं? इस पर जवाब मिला कि नहीं फोटोग्राफी या पॉडकास्ट का काम नहीं करते. आकाश को थोड़ा और शक हुआ तो पूछा कि आपका रैपिडो से क्या कनेक्शन है? इतना ही नहीं, आकाश ने अपने पड़ोसी से यह भी पूछा कि रैपिडो आखिर है क्या? फिर उसने खुद ही गूगल भी कर लिया कि आखिर रैपिडो क्या है?

यह भी पढ़ें- लड़कर मायके गई वाइफ ने वापस मांगे अपने गिफ्ट, पति ने भेज दिए लव डेट्स पर हुए खर्च के बिल

आखिर में आकाश को पता चला कि उनका पड़ोसी को रैपिडो का  कोफाउंडर है. अब आकाश की लिंक्डइन पोस्ट देखकर लोग उनके पड़ोसी यानी रैपिडो के को-फाउंडर का ही नंबर मांग रहे हैं. हालांकि, चैट से यह स्पष्ट नहीं है कि रैपिडो के किस को-फाउंडर से बात हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rapido Rapido Founder hindi viral news