डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के दौर में आए दिनों अजीबोगरीब घटनाएं सामने आती रहती हैं. हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक व्यक्ति आज (17 नवंबर) दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय, मंत्रालय की छठी मंजिल से कूद गया. मगर शुक्र है कि नीचे लगे सेफ्टी नेट की वजह से उसकी जान बच गई.
पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे शख्स की सेफ्टी नेट की वजह से जान बच गई.
ये भी पढ़ें - अब मशरूम से तैयार हो सकेगा कंप्यूटर चिप, कम होगा ई-कचरा
दोपहर करीब तीन बजे बापू मोकाशी नाम के शख्स ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. लेकिन वह नेट पर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई. अतीत में इसी तरह की घटनाओं के बाद ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए विशेष रूप से सेफ्टी नेट को लगाया गया था.
मोकाशी को पुलिस ने जाल से बचाया और अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें - Veer Savarkar Row: राहुल गांधी के खिलाफ सावरकर के पोते ने कराई FIR, उद्धव ठाकरे ने भी छोड़ा साथ
पुलिस अधिकारी ने कहा कि शख्स को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. मरीन ड्राइव पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में और ब्योरे की प्रतीक्षा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.