Viral Video: मुंह में दबाई सिगरेट और चिंगारी से जला डाला रॉकेट, यूजर्स बोले- नासा का फाउंडर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 23, 2022, 10:24 AM IST

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

वायरल वीडियो IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

डीएनए हिंदी: दिवाली आते ही सोशल मीडिया पर पटाखे जलाने के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होने लगते हैं. लोग इन वीडियो में अजब-गजब तरीके से पटाखे जलाते हुए नजर आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो फिलहाल हम आपको दिखाने वाले हैं. इस वीडियो में अंकल के पटाखे जलाने का स्टाइल कुछ ज्यादा ही हटके है. इससे पहले शायद ही आपने किसी को ऐसे करते हुए देखा हो. आजतक नहीं देखा तो कोई नहीं... इन अंकल की ट्रिक देखिए. 

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि यह शख्स बीच सड़क पर अपने हाथ में कई सारे रॉकेट लेकर खड़ा हुआ है और रॉकेट जलाने के लिए किसी माचिस या लाइटर का नहीं बल्कि अपने मुंह में लगी सिगरेट की चिंगारी का इस्तेमाल करता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सिगरेट को रॉकेट के पास नहीं ले जाता बल्कि रॉकेट को ही अपने मुंह में लगी सिगरेट के पास लाकर जलाता है और फिर रॉकेट को आसमान की तरफ छोड़ देता है. अनोखे अंदाज में रॉकेट जलाने का ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन दिवाली नजदीक आते ही ये सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. 

 

ये भी पढ़ें - 1 बोतल 'दारू' की कीमत 65 करोड़, फिर भी खरीदने की लगी है लाइन!

वायरल वीडियो IFS ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है 'नासा का फाउंटर यह जरूर भारत से होगा'. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 9 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 22 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स के अलग- अलग रिएक्शन आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - पेड़ों के बीच छिपी सोती हुई लोमड़ी को ढूंढेंगे तो हैं आप जीनियस, नहीं तो फेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.