किन्नर से हुआ प्यार तो छोड़ी जमाने की परवाह, मंदिर में रचाई शादी, बेहद खूबसूरत है वीरू-मुस्कान की ये लव स्टोरी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 10, 2022, 12:44 PM IST

किन्नर मुस्कान और वीरू राजभर ने भैरव मंदिर में रचाई शादी.

वीरू के घरवालों को इस शादी पर कोई ऐतराज नहीं है. आजमगढ़ में हुई इस शादी पर जमकर चर्चा हो रही है. पढ़ें वेदेंद्र शर्मा की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: कहते हैं कि अगर प्यार हो जाए तो धर्म, देश या जेंडर किसी की इंसान को परवाह नहीं होती है. मुस्कान और वीरू राजभर की लव स्टोरी कुछ ऐसी ही है. दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में इस तरह से देखा कि फिर उन्होंने दुनिया की परवाह ही छोड़ दी. आजमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर में हुई मुस्कान और वीरू की शादी शहर की सबसे चर्चित शादी बन गई है. चर्चा की एक वजह भी है. वीरू राजभर पहली नजर में मुस्कान को दिल दे बैठे थे. मुस्कान, किन्नर है. समाज के तानों, परिवार के उलाहने को नजरअंदाज करते हुए वीरू ने मंदिर में मुस्कान से शादी रचा ली और जन्मों के साथ का वादा कर बैठे.

आजमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर धाम में दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर विधिवत शादी रचाई. दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें भी खाईं. दोनों को शादी रचाते देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मंदिर में जुट गई. दोनों इसी मंदिर में परिणय सूत्र में बंध गए.

Crime News: पति ने मांगा आलू का पराठा, पत्नी ने कर दी हत्या

कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी?

मुस्कान, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रहती हैं. करीब डेढ़ साल पहले मऊ में मुस्कान एक डांस प्रोग्राम में आई थी. यहीं पहली बार वीरू राजभर से उनकी मुलाकात हुई. वीरू राजभर, मऊ जिले के देवसीपुर गांव में रहता है. पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे और प्यार हो गया.

 प्यार करने की ऐसी सजा, गांव के प्रधान ने प्रेमी-प्रेमिका के साथ की ऐसी हरकत

वक्त के साथ धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया. दोनों ने ठान लिया कि अब उम्रभर एक-दूसरे के साथ ही रहना है. मुस्कान, डेढ़ साल से वीरू के घर ही रहती थी. दोनों का प्यार और बढ़ता गया. दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. 

क्या है परिवार का रिएक्शन?

वीरू राजभर के मुताबिक इस शादी पर उनके परिवार को कोई आपत्ति नहीं है. दोनों ने भैरव भाबा को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया. वीरू ने वरमाला पहनाई, सिंदूरदान हुआ और दोनों एक-दूसरे के हो गए. शादी के बाद दोनों का कहना है कि वे इस शादी से बेहद खुश हैं. वे हमेशा साथ रहना चाहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.