Video: पिंजरे में बैठा चिम्पांजी फूंकता दिखा सिगरेट, लोग बोले- ये तो चरसी निकला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2022, 11:13 AM IST

पिंजरे में बंद चिम्पांजी ने बाहर खड़े आदमी की नकल करते हुए पहले सिगरेट को होठों से लगाया और फिर एक कश मारने के बाद मुंह से धुंआ उड़ाने लगा. 

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक चिम्पांजी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह पिंजरे में बैठकर आराम से सिगरेट का धुंआ उड़ाते हुए देखा जा सकता है. इंटरनेट पर अक्सर जानवरों के ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस सिगरेट पीते चिम्पांजी की हरकतें देखकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग इसे देख ठहाके लगा रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स चिम्पांजी को एक शख्स द्वारा सिगरेट ऑफर करने की वजह से इसे गलत ठहरा रहे हैं. 

वीडियो में एक शख्स चिम्पांजी के पिंजरे के पास खड़ा होकर उसे सिगरेट देता हुआ नजर आ रहा है. शख्स पहले चिम्पांजी को सिगरेट देता है और फिर जब लाइटर को आगे करता है तो चिम्पांजी भी सिगरेट जलाने के लिए आगे की तरफ आ जाता है. चिम्पांजी अक्सर इंसानों की हरकतों की नकल करते हैं. ऐसे में इसके लिए सामने खड़े आदमी की नकल करना कोई मुश्किल काम नहीं था. यह शख्स उसके सामने जैसी हरकते करता है चिम्पांजी भी उसी की नकल करता है. पिंजरे में बंद चिम्पांजी ने व्यक्ति की नकल करते हुए पहले सिगरेट को होंठों से लगाया है और फिर एक कश मारने के बाद मुंह से धुंआ उड़ाने लगा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RT RåJîb (@rtrajib52)

यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है ?

सिगरेट फूंकते इस चिम्पांजी के वीडियो को rtajib52 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 64 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने इसे चरसी चिम्पांजी बताया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शराबी बंदर का वीडियो भी सामने आया था जिसमें बंदर बोतल को मुंह से लगाकर गटागट बीयर पी रहा था. हालांकि जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार करना बिल्कुल गलत है और हम किसी भी तरह इसका समर्थन नहीं करते. जानवरों के साथ मजे के लिए की गई इन हरकतों की वजह से इन्हें नशे की लत भी लग सकती है.

यह भी पढ़ें:  Viral Video: कहीं देखा है ऐसा शराबी बंदर, नहीं मिलती दारू तो मचा देता है ठेके के बाहर हंगामा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.