डीएनए हिंदी: दिल्ली के द्वारका में एक 25 साल के शख्स ने खुद को अगवा कराने का झूठा नाटक किया. अपनी फिरौती में शख्स ने परिवार से पैसे ऐंठे और फिर कार खरीद ली. सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को हाल ही में अपने काम में घाटा हुआ और उसे अपनी कार बेचनी पड़ी. अधिकारियों ने कहा कि वह फिर से कार खरीदना चाहता था और उसने अपने पिता से पैसे लेने के लिए खुद के ही अगवा होने का फर्जीवाड़ा करने का फैसला किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रेमचंद ने बुधवार को अपने परिवार को एक अज्ञात नंबर से फोन किया और कहा कि चार से पांच लोगों ने उसको अगवा कर लिया और दो लाख रुपये की फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें - 400 आलीशान कमरे, डाइनिंग टेबल पर चलती है चांदी की ट्रेन, इस शाही महल में मेहमान बनकर पहुंचेंगे अमित शाह
डीसीपी (द्वारका) हर्षवर्धन ने कहा कि जांचकर्ताओं ने नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, "फोन को सर्विलांस पर रखा गया था और यह पाया गया कि यह आखिरी बार गुड़गांव के धनकोट इलाके में यह फोन एक्टिव था. हम परिवार के साथ इलाके में पहुंचे तो एक बाइक पर एक संदिग्ध मिला. बाइक सवार ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमने पीछा कर उसे पकड़ लिया. वह कोई किडनैपर नहीं बल्कि प्रेमचंद ही निकला. हमने पाया कि उसने अगवा हो जाने की झूठी खबर परिवार को दी."
आरोपी से पूछताछ की गई और उसने खुलासा किया कि खुद की अगवा होने की आड़ में अपने पिता को धमकी देने और पैसे निकालने के लिए कई बार फोन किए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "वह कार खरीदने के लिए पैसे चाहता था और गुड़गांव में एक कैब कंपनी के साथ पार्टनरशिप करना चाहता था."
ये भी पढ़ें - शादी के मंडप में दुल्हे के साथ हुआ कांड, दुल्हन को देख उड़ गए होश
प्रेमचंद के परिवार ने उनके खिलाफ पैसे के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कराया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर