एयरपोर्ट पर सामान में Bomb बताकर फंसा शख्स, जाना पड़ा जेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 03, 2022, 09:03 AM IST

एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इरिटेट होना इस शख्स को बहुत महंगा पड़ गया. इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना और बाद में इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डीएनए हिंदी: हमेशा कहा जाता है कि संवेदनशील जगहों पर कुछ भी कहने से पहले सोच लेना चाहिए. कई बार हमारे मुंह से ऐसी बात निकल जाती है जो हमें मुसीबत में डाल सकती है. कोच्चि एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ बम शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से 63 साल के एक शख्स को Jail की हवा खानी पड़ी. इस शख्स ने बम तब कहा जब चेकिन के दौरान Security Check के लिए खड़े कर्मी ने पूछा कि लगेज में क्या है. 

यह शख्स करीब 1.30 बजे विदेश से आई किसी फ्लाइट से कोच्चि पहुंचा था. चेक-इन काउंटर पर मौजूद स्टाफ ने पूछा की लगेज में क्या है तो सवालों से परेशान उस शख्स ने जवाब दिया बम. बस इसी बात से अचानक वहां अफरा-तफरी मच गई. तुरंत एयरपर्ट अथॉरिटी को खबर दी गई और इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: ब्रांडेड कपड़े पहनने वाले लड़के होते हैं धोखेबाज! स्टडी में हुआ खुलासा

थोड़ी देर बाद उसे जमानत पर रिहा किया गया. सिक्यौरिटी एजेंसी इस तरह की किसी भी बात को बहुत गंभीरता से लेती हैं क्योंकि हजारों पैसेंजर्स की जान का सवाल होता है. इसलिए कभी मजाक में भी ऐसी जगहों पर इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: गुजरात में लोगों ने निकाली Robotic Rathyatra, खूब वायरल हो रहा वीडियो  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.