Viral Video: चलती ट्रेन की छत पर बेच रहा था झालमुरी, वीडियो देख लोग बोले- 'फोकस हो तो ऐसा'

Written By राजा राम | Updated: Nov 17, 2024, 08:56 PM IST

Viral Video: बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर झालमुरी बेचता नजर आ रहा है. शख्स के इस अनोखा तरीके ने लोगों को हैरान कर दिया.

Viral Video: सोशल मीडिया पर तो वैसे आए दिन कुछ अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं.  इन दिनों बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन की छत पर झालमुरी बेचता नजर आ रहा है. खास बात ये है कि ट्रेन की छत पर बैठे यात्री भी उससे आराम से झालमुरी खरीद रहे हैं. इस हैरान करने वाले नजारे ने इंटरनेट पर लोगों को अपनी ओर खींच लिया है. 

वीडियो में दिख रहा है कि यह शख्स अपनी सामग्री के साथ पूरी तैयारी में है. वह चटपटे झालमुरी को मसाले डालकर तैयार करता है और मुसाफिरों को परोसता है. ट्रेन की छत पर लोगों का सफर करना और उसी दौरान झालमुरी बेचने का यह अनोखा तरीका सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर रहा है. rail and road bangladesh नाम के यूजर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. 


यह भी पढ़ें : Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर 2 महिलाओं के बीच हाथापाई, लड़ते-लड़ते हुआ ये हाल, वीडियो देख लोगों ने पकड़ा सिर


सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इंटरनेट पर मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई. एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी में इतना फोकस लाना है जितना इस झालमुरी वाले का है.' वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, जहां लोगों का चलना मुश्किल है, वहां ये अपना बिजनेस चला रहा है. कुछ यूजर्स ने इस घटना को खतरनाक बताते हुए लिखा कि यह बेहद जोखिम भरा है. एक यूजर ने कहा, ये किसी भी पल हादसे में बदल सकता है. 

यहां देखें वीडियो: 

वीडियो से चेतावनी
इस वायरल वीडियो में  एक गंभीर चेतावनी भी है. ऐसे जोखिम भरे काम को करना किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकता है. रेल प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.