डीएनए हिंदी: एक शख्स ने जॉब एप्लिकेशन में अपना सीवी भेजने की जगह एक कुत्ते की फोटो भेज दी. इस शख्स ने अपनी गलती का खुलासा खुद सोशल मीडिया पर किया और अब लोग इस पर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है कि सीवी की जगह कुत्ते की फोटो भेज दे. डेविड बायरन नाम के इस शख्स ने अपनी एप्लिकेशन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है.
उन्होंने मेल तो सही लिखा लेकिन उसके साथ जो अटैचमेंट भेजी उसमें लोचा हो गया. डेविड ने एक कुत्ते की फोटो भेज दी जो स्टीव जॉब्स के लुक में था. मतलब की ब्लैक टीशर्ट और गोल चश्मा. अपने ट्वीट के साथ सोशल मीडिया यूजर्स से चुटकी लेते हुए डेविड ने कहा कि इस चीज को लेकर अलर्ट रहें कि आप अपने जॉब वाले फोल्डर में क्या सेव करते हैं.
यह भी पढ़ें: Video: उद्घाटन के तुरंत बाद टूटा पुल, 10 फीट की उंचाई से गिरे मेहमान
बता दें कि डेविड का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अबतक दो लाख से ज्यादा लाइक और करीब 16 हजार रीट्वीट्स मिल चुके हैं. ज्यादातर लोग डेविड के इस ब्लंडर पर हंसते हुए नजर आए. कुछ दिन पहले भारत में इंटरनेट से जुड़ी एक मजेदार घटना सुनने को मिली थी. यह भी नौकरी से जुड़ी थी. यहां एक पिता ने मैट्रीमोनियल साइट से एक लड़के का प्रोफाइल अपनी बेटी को भेजा और बेंगलुरु में स्टार्टअप चला रही लड़की ने उस लड़के को अपने स्टार्टअप में नौकरी देदी.
यह भी पढ़ें: Man Vs Horse: घोड़े से रेस जीता आदमी, 35 किलोमीटर की दौड़ में छोड़ा पीछे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.