Viral News: पेट को बना दिया गुल्लक, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 28, 2022, 12:19 PM IST

डॉक्टरों ने दयामप्पा का एक्स-रे और एंडोस्कोपी के जरिए चेकअप किया. पेट में इतने सारे सिक्के देखने के बाद डॉक्टर्स भी दंग रह गए.

डीएनए हिंदी: आपने छोटे बच्चों के ऐसे बहुत से किस्से सुने होंगे जब बच्चे खेल-खेल में सिक्के निगल जाते हैं. हालांकि आज जो मामला सामने आया है वो बेहद चौंकाने वाला है. सिक्के निगलने का यह मामला किसी बच्चे का नहीं बल्कि 58 साल के एक शख्स का है. एक और बात आपको हैरान कर देगी कि इसने एक दो नहीं बल्कि 187 सिक्के निगल लिए थे. शख्स ने 5 रुपए के 56 सिक्के, 2 रुपए के 51 सिक्के और 1 रुपए के 80 सिक्के निगल लिए थे. इन सब सिक्कों का वजन करीब 1.2 किलोग्राम था.

यह घटना कर्नाटक के बागलकोट जिले की है. सिक्के निगलने वाले दयामप्पा हरिजन को‌ जब तेज पेट दर्द होने लगा. पेट दर्द की शिकायत जब उसने घर पर बताई तो परिवारवाले उसे एक प्राईवेट अस्पताल ले गए. वहां से उसे बागलकोट के श्री कुमारेश्वर अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों ने दयामप्पा का एक्स-रे और एंडोस्कोपी के जरिए चेकअप किया. पेट में इतने सारे सिक्के देखने के बाद डॉक्टर्स भी दंग रह गए.

ये भी पढ़ें - RSS की एनर्जी को संभालने का राहुल गांधी ने बताया तरीका, BJP ने ली चुटकी

दयामप्पा हरिजन के निगले हुए सारे सिक्के सीधे उसके पेट में चले गए थे. अगर सिक्के इंटेस्टाइंस में होते तो उसे उसे ज्यादा दिक्कत हो सकती थी. डॉक्टरों ने गैस्ट्रोटॉमी सर्जरी के जरिए दयामप्पा के पेट के सभी सिक्के निकाले दिए. पेट से सिक्के निकालने की यह सर्जरी करीब 1 घंटे तक चली. हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि अब दयामप्पा की तबीयत में बहुत सुधार है.

ये भी पढ़ें - OMG! इस मछली को चबाने में टूट सकते हैं आपके दांत, कीमत लाखों में

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.