OMG! मच्छर काटने की वजह से 4 महीने ICU में रहा शख्स, करवाने पड़े 30 ऑपरेशन

| Updated: Nov 27, 2022, 04:56 PM IST

सबैश्चियन रॉट्सचक के एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटा था. इस मच्छर की वजह से वह समझिए की मौत के मुंह तक पहुंच गए थे.

डीएनए हिंदी: मच्छर के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं. इनके काटने के बाद अगर उस जगह पर खुजली कर ली जाए तो वहां लाल दाना हो जाता है. ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो मच्छरों को लेकर आम हैं. वहीं आज हम जो केस आपको बताने जा रहे हैं वह पढ़कर तो शायद आप मच्छर देखते ही 100 कदम दूर हो जाएं. मामला जर्मनी का है यहां एक शख्स को मच्छर ने काटा और फिर वह इतनी गंभीर हालत में पहुंच गया कि उसे 30 ऑपरेशन करवाने पड़े.

सबैश्चियन रॉट्सचक के एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटा था. इस मच्छर की वजह से वह समझिए की मौत के मुंह तक पहुंच गए थे. उनके खून में ऐसा जहर फैला कि लिवर, किडनी, हार्ट और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया.पहले तो उन्हें फ्लू जैसे लक्षण दिखे लेकिन धीरे-धीरे हालत गंभीर होती गई. 

यह भी पढ़ें: 50 रुपय बचाने के चक्कर में चलते ऑटो से कूदी महिला, फिर खर्च हुए हजारों

उनकी बाईं जांघ पर सेराटिया नाम के बैक्टीरिया ने अटैक किया और वह करीब आधी जांघ खा गया. जांच के बाद डॉक्टर्स को समझ आया कि यह सब उस मच्छर की वजह से हो रहा है. इसके बाद उनके 30 ऑपरेशन हुए. इतना ही नहीं पैर की दो उंगलियां भी काटनी पड़ीं. वह करीब 4 हफ्ते तक आईसीयू में रहे.

यह भी पढ़ें: Video: अंडे चुराने आया शख्स, मोर ने ऐसा पटका कि याद आ गई नानी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.