Viral Video: अजगर को गले लगा रहा था शख्स, वीडियो देख सहम गए यूजर्स

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 09, 2022, 02:17 PM IST

Python Viral Video

Python Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल रहा है जिसमें एक शख्स अजगर के साथ लिपटा हुआ, उसे गले लगाता हुआ नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: Python Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिनों कई वीडियो वायरल हो जाते हैं, ये वीडियो कभी लोगों के मुस्कान लाते हैं तो कभी किसी के चेहरा खौफ से भर जाता है.  सोशल मीडिया पर एक जूकीपर और एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है.  इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसलिए इसे पहले ही 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कैलिफोर्निया में रेप्टाइल जू के फाउंडर जे ब्रेवर (Jay Brewer) ने एक अजगर का यह अविश्वसनीय वीडियो शेयर किया और इसका रंग देख आप दंग रह जाएंगे.

Jay Brewer अक्सर ऐसे अविश्वसनीय वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो में वह सतरंगी अजगर के साथ नजर आते हैं. वह अजगर को अपनी बाहों में पकड़े हैं और गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

उन्होंने वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा, "एक तस्वीर हजार शब्द कह देती है लेकिन ऐसा वीडियो कितना कुछ कहता है."

ये भी पढ़ें - दिल्ली-NCR की बारिश ने ट्विटर पर बहाए लोगों के दिल के अरमान, Memes की लगा दी झड़ी

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - दुर्लभ गुलाबी हीरे की चमक ने कर दिया सबको चकाचौंध, 480 करोड़ में हुआ नीलाम

वीडियो को देखने के बाद लोगों कमेंट्स की झड़ी लगा दी. कुछ ने पूछा कि क्या अजगर के इसते करीब होना सुरक्षित है? अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को अविश्वसनीय कहा. एक यूजर ने लिखा, - रंग कितना सुंदर है.. मुझे यह पसंद है लेकिन फिर भी सांप मुझे बहुत डरावने लगते हैं. 

एक यूजर ने लिखा - ओमजी जो बहुत खूबसूरत है, निश्चित रूप से आपके पास कुछ अविश्वसनीय सांप हैं. मैंने अजगर के बारे में एक कार्यक्रम देखा और वे कह रहे थे कि वे बहुत आक्रामक हैं लेकिन मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.