Viral: 10-10 के सिक्के लेकर स्कूटी लेने पहुंचा लड़का, गिनते-गिनते याद आ गई नानी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 27, 2022, 10:12 AM IST

यह शख्स जिस तरह थैले में सिक्के भरकर ले गया उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग सिक्के ही सिक्के देखकर हैरान हैं.

डीएनए हिंदी: एक-एक बूंद से घड़ा भरता है...ये कहावत यूं ही नहीं कही जाती. अगर वाकई हम किसी चीज को पाने के लिए हर रोज एक कोशिश करें तो यकीनन मंजिल पा ही लेंगे. एक आदमी ने इसी कहावत पर अमल करते हुए अपना सपना पूरा किया. उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले के एक व्यक्ति ने टीवीएस जुपिटर स्कूटी खरीदने के लिए 50,000 रुपये जमा किए. ये रुपये 10-10 के सिक्के के रूप में थे. यह शख्स जिस तरह थैले में सिक्के भरकर ले गया उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

सिक्के देकर खरीदी स्कूटी

उत्तराखंड के रुद्रपुर के इस युवा ने अपने स्थानीय टीवीएस डीलर से स्कूटी खरीदने के लिए 50,000 रुपये के सिक्के इकट्ठे किए. घटना का वीडियो इंटरनेट पर आया तो लोग देखकर हैरान हैं कि आखिर इसने इतने सिक्के कैसे और कबतक इकट्ठे किए. वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी कुर्सी पर बैठकर धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहा है कि सेल्समैन पैसों की गिनती खत्म कर ले. सेल्समैन को सावधानी से सिक्के गिनते हुए देखा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म का नल बना फव्वारा, ट्रेन के साथ-साथ यात्रियों की भी हुई धुलाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचे व्यक्ति का नाम और पहचान पता नहीं चल पाई है. जो स्कूटी इस शख्स ने खरीदी वह स्कूटर कंपनी की इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ 110 सीसी का सिंगल-सिलेंडर मॉडल है. यह 7.4 हॉर्सपावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. वीडियो में दिख रहा शख्स स्कूटर के बदले 50,000 रुपये देने का दावा कर रहा है. हालांकि रुद्रपुर में जूपिटर की ऑन-रोड कीमत 85,210 रुपये है. बाकी बची रकम वीडियो में दिखाई नहीं दे रही थी और यह साफ नहीं है कि उस व्यक्ति ने वह पैसे कैसे चुकाए. इस घटना का छोटा सा वीडियो सामने आया है.

यह भी पढ़ें: Python Attack: बक्सा खुलते ही अजगर ने मालकिन को जकड़ा, खुद ही देखिए आगे क्या हुआ...

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral News in Hindi viral news viral content