Gym में ज्यादा वजन उठाने की वजह से कटा हाथ, अब पैरा-ओलंपिक की तैयारी कर रहा है शख्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2022, 03:38 PM IST

गैब्रियल एक सिविल इंजीनियर हैं और 50 किलो का डंबल उठाने की वजह से उनके साथ हादसा हुआ.

डीएनए हिंदी: जिम जाना फिटनेस के लिए बेहद अहम माना जाता है. लोग आकर्षक और फिट दिखने के लिए घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज भी कई बार मुसीबत बन जाती है. अब इस शख्स के साथ जो हुआ वह किसी हादसे से कम नहीं है. जिम में ज्यादा वजन उठाने की वजह से इसे कुछ ऐसी परेशानी हो गई जिसकी वजह से इसका हाथ काटना पड़ा.

हाथ कटने के बाद भी इस शख्स ने जिम की राह नहीं छोड़ी और अब पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहा है. आज यह शख्स हर किसी के लिए एक प्रेरणा बन गया है. इसका नाम Gabriel McKenna-Lieschke है. वह सिविल इंजीनियर हैं और 50 किलो का डंबल उठाने की वजह से उनके साथ हादसा हुआ.

ज्यादा वजन की वजह से उनके बाइसेप का टेंडन टूट गया था. बहुत तेज दर्द उठा और जब अस्पताल पहुंचे तो सर्जरी हुई लेकिन सफलता नहीं मिली. हाथ सूजन बढ़ती गई और इन्फेक्शन की वजह से वह पूरा लाल पड़ गया. आखिर में डॉक्टर को हाथ काटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: मां की दोस्त पर आया दुनिया के सबसे अमीर शख्स का दिल!

गैब्रियल ने बताया कि यह सब उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने धीरे-धीरे इस हादसे से उबरने की कोशिश की. अब दोबारा वह फिटनेस ट्रैक पर आ चुके हैं. अब वह पेरिस और पैरा ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं. वह साइकिलिंग रेस टीम के साथ संपर्क में हैं और साइकिलिंग करते हैं.

यह भी पढ़ें: Accident: जुगाड़ से भरी हुई थी सवारियां, मोड़ लेते ही टूटा गाड़ी का पिछला हिस्सा

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content