Viral: इंजीनियर्स के बाजार में आई गिरावट, शादी के लिए रिश्ता मिलना अब मुश्किल!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2022, 05:12 PM IST

लड़कीवालों ने अपनी बेटी के लिए दिए शादी के विज्ञापन में ऐसी अपील की है कि लोग इंजीनियर्स पर बहुत मजेदार मीम वायरल कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: आपने शादी को लेकर कई विज्ञापन देखे होंगे. कहीं रंग...तो कहीं हाइट, कहीं तनख्वाह...तो कहीं जाति विज्ञापनों में तरह तरह की मांग की जाती है. इस तरह के विज्ञापन कभी-कभी हैरान कर देते हैं. एक ऐसा ही मेट्रिमोनियल ऐड फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देख कर हर कोई चौंक गया है. इसमें कुछ ऐसी डिमांड की गई है कि इंजीनियर्स का बहुत मजाक बन रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल यह विज्ञापन किसी न्यूज पेपर का है जिसमें लिखा है, 24 साल की गोरी और सुंदर लड़की जो एक अमीर बिजनेस फैमिली से है उसके लिए दूल्हे की तलाश है. फैमिली चाहती है कि लड़का सेम कास्ट से IAS या IPS ऑफिसर हो और लड़का डॉक्टर और बिजनेसमैन भी हो सकता है. इसके आखिर में लिखा है...कृपया कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर फोन न करे. विज्ञापन में की गई इस अपील की वजह से यह वायरल हो रहा है और यूजर्स के इस पर अलग अलग रिएक्शन आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Turkey Birds: घर से बाहर निकलते ही पीछे लग जाते हैं पक्षी, चोंच मार-मारकर करते हैं परेशान

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को बिजनेसमैन सुमित अरोड़ा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा आईटी का भविष्य इतना अच्छा नहीं लग रहा है. विज्ञापन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शादी के लिए फोन न करने की बात यूजर्स का ध्यान खींच रही है. शारिक नाम के एक यूजर ने लिखा, कि क्या हम इंजीनियर इतने बुरे होते हैं. इस वायरल पोस्ट को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

यह भी पढ़ें: 'मां-बेटे' का रोमांटिक Video देख भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, कहा- महिला को होनी चाहिए जेल 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content