कश्मीर ने नोएडा में केसर उगाकर करोड़ों की कमाई, दिलचस्प है इस इंजीनियर किसान की कहानी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 08, 2023, 06:13 AM IST

छोटे से कमरे में केसर की खेती करते हैं रमेश गेरा.

रमेश गेरा साउथ कोरिया की एक तकनीक को भारत लेकर आए. उन्होंने एक छोटे से कमरे में केस का कारोबार शुरू कर दिया.

डीएनए हिंदी: भारत में केसर की खेती के लायक जमीनें केवल कश्मीर में हैं. दूसरी जमीनों पर केसर की खेती नहीं होती है लेकिन अगर तकनीक हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं रह जाता है. आमतौर पर बेहद गर्म माने जाने वाले नोएडा में भी केसर की खेती हो रही है. 

नोएडा में पेशे से इंजीनियर रमेश गेरा एक छोटे से कमरे में केसर उगा रहे हैं. इससे उन्हें मोटी कमाई हो रही है. वह दूसरों को भी केसर उगाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं. 

रमेश गेरा 1980 में NIT कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने साउथ कोरिया प्रवास के दौरान यह स्पेशल ट्रेनिंग हासिल की. वह पॉलीहाउस इंजिनियरिंग और सेफ्रॉन कल्टिवेशन के गुर सीखकर केसर उगाने लगे.

इसे भी पढ़ें- 10वीं, 12वीं में फेल होने के बाद 22 साल की उम्र में IAS अधिकारी, पढ़ें अंजू शर्मा की मोटिवेशनल स्टोरी

कितना आता है केसर की खेती में खर्च?

केसर की खेती में 4 लाख का कम से कम खर्च आता है. 2 लाख का बीज कश्मीर से रमेश गेरा ने मंगवाकर खेती शुरू की. केसर की मांग ज्यादा है, सप्लाई कम. यही वजह है कि केसर बहुत महंगा बिकता है. वह दूसरों को केसर की खेती भी सिखाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.