डीएनए हिंदी: मर्सिडीज-बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्टिन श्वेन्क ने शायद ही कभी सोचो होगा कि उन्हें अपनी एस-क्लास को छोड़ कर ऑटो-रिक्शा की सवारी करनी पड़ेगी. हाल ही में मार्टिन श्वेन्क पुणे के ट्रैफिक जाम में फंस गए थे. जहां लग्जरी कार ब्रांड के टॉप एग्जिक्यूटिव को अपनी एस-क्लास कार से बाहर निकल कर ऑटो-रिक्शा लेने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूरी घटना सुनाई. तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा, “अगर आपकी एस-क्लास पुणे की शानदार सड़कों पर ट्रैफिक में फंस जाती है - तो आप क्या करते हैं? हो सकता है कि कार से उतरकर, कुछ किलोमीटर पैदल चलना शुरू करें और फिर रिक्शा पकड़ें?”
श्वेन्क का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - कूनो नेशनल पार्क के ‘चीते’ रामलीला में पहुंचे, महफिल में बांधा समां
यहां देखें मार्टिन श्वेन्क का पोस्ट
ये भी पढ़ें - राजस्थान पहुंचते ही लोगों से माफी क्यों मांगने लगे पीएम मोदी? वीडियो में जानिए वजह
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उन्हें 'डाउन टू अर्थ' बताते हैं. चंद यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किए है. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा, आप भाग्यशाली हैं. हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं है कि उसे एक ऑटोरिक्शा चालक मिल जाए जो आपको आपकी मंजिल तक ले जाने के लिए राजी हो जाएं." दूसरे यूजर ने कहा - इसके बाद एक्जैक्ट लोकेशन पर वड़ापाव ऑर्डर कर लीजिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.