Russian Man Survive In Sea: रूस के ओखोत्स्क सागर (Okhotsk Sea) में एक व्यक्ति को 67 दिन बाद बचाया गया, लेकिन उसके भाई और भतीजे की मौत हो चुकी थी. 46 साल के मिखाइल पिचुगिन, अपने 49 वर्षीय भाई और 15 साल के भतीजे के साथ अगस्त की शुरुआत में व्हेल देखने के लिए निकले थे. उनकी नाव का इंजन खराब हो गया और वे समुद्र में फंस गए.
इंजन खराब होने के बाद शुरू हुआ संकट
तीनों ने शंतार द्वीप (Shantar Island) के पास यात्रा शुरू की थी. 9 अगस्त को वे खबरोवस्क क्षेत्र से साखालिन द्वीप की ओर बढ़ रहे थे, तभी इंजन अचानक खराब हुआ और वे लापता हो गए. उनके पास थोड़ा सा राशन और करीब 20 लीटर पानी था. जो कि समय के साथ खत्म हो गया. राशन खत्म होने के बाद इतने लंबे समय तक जीवित रहना मुश्किल हो गया.
ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra के पति Nick Jonas पर मंडरा रहा खतरा, LIVE शो के दौरान क्यों स्टेज छोड़कर भागे सिंगर?
खोज अभियान नाकाम
इंजन खराब होने के बाद उनकी खोज के लिए अभियान (campaign) शुरू किया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. 67 दिन बाद मिखाइल को एक मछली पकड़ने वाले जहाज ने देखा. जहाज के चालक दल ने नाव में पिचुगिन को और उसके भाई-भतीजे की डेडबॉडी को पाया.
बचाव की कार्रवाई
पिचुगिन को जब देखा गया, तब वह बेहद कमजोर थे. उन्होंने कहा, 'मेरे पास कोई ताकत नहीं बची'. उसे कामचटका प्रायद्वीप के करीब बचाया गया.
ये भी पढ़ें- YouTube से कमाई करने वालों को कितना देना होगा टैक्स? जानें आसान कैलकुलेशन
अस्पताल में भर्ती
पिचुगिन को मगदान अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि वह डिहाइड्रेशन (Dehydration) और हाइपोथर्मिया (Hypothermia) से पीड़ित हैं. अब उनकी हालत लेकिन स्थिर (Stable) है. ये घटना सबको झकझोर देने वाली है. कोई इतनी कठिन परिस्थितियों में कैसे जिंदा रह सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.