Millionaire Dogs: गांववालों की दरियादिली की वजह से करोड़पति हो गए यहां के आवारा कुत्ते!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 05, 2022, 12:28 PM IST

एक नावब की दरियादिली की वजह से अमीर हुए हैं ये कुत्ते, होती है राजसी देखभाल. आसपास के इलाकों में भी कोई आवारा कुत्ता भूखा नहीं सोता.

डीएनए हिंदी: दुनियाभर में कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार और भरोसेमंद दोस्त माना जाता है. लोग कुत्तों को पालते हैं और कई लोग आसपास मौजूद आवारा कुत्तों की देखभाल भी करते हैं. आपने पालतू कुत्तों की ऐश ओर आराम की जिंदगी तो देखी होगी लेकिन गुजरात में एक ऐसा गांव है जहां पर सभी आवारा कुत्ते करोड़पति हैं. गुजरात के बनासकांठा जिले के कुशकल गांव में सभी आवारा कुत्तों के नाम पर 20 बीघा जमीन है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है. यहां पर कुत्तों को जो सम्मान और इज्जत दी जाती है वो शायद विश्व में कहीं भी नहीं संभव नहीं है. इस 20 बीघा जमीन के कागज कुत्तों नाम पर नहीं है लेकिन इससे होने वाली सारी कमाई को इन कुत्तों की देखभाल के लिए रखा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Most Dangerous Dogs: ये हैं दुनिया के सबसे गुस्सैल कुत्ते, चीर- फाड़ में नहीं लेते टाइम

आखिर कैसे मिली कुत्तों को इतनी प्रॉपर्टी?
 
एक स्थानीय व्यक्ति के अनुसार इस गांव पर आजादी से पहले एक नबाव राज किया करता था. इस नवाब ने गांववालों को कुछ जमीन दी थी. गांव वालों ने सोचा कि इंसान तो अपने खर्च उठा सकता है. जरूरत पड़ने पर काम करके कमा सकता है लेकिन कुत्तों की देखभाल कैसे होगी. तब गांव वालों ने कुत्तों की देखभाल के लिए इस जमीन को उन्हीं के नाम कर दिया. तब से आजतक गांव में इसी परंपरा का पालन किया जाता है. पालनपुर यहां पर आसपास इलाके में मौजूद करीब 150 कुत्तों को रोज खाना खिलाया जाता है. इन कुत्तों को एक जगह पर साफ सुथरे बर्तन में खाना खिलाया जाता है और खास देखभाल की जाती है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: ऑटो से टकराई कार और इस भिड़ंत से यूं बाल-बाल बची महिला

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral News in Hindi viral news viral content