Minahil Malik: पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक फिर सुर्खियों में, भारत में तेजी से सर्च किया जा रहा उनका Viral वीडियो

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Nov 12, 2024, 08:02 AM IST

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर लगातार उनका वायरल वीडियो सर्च किया जा रहा है.

पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल, मिनाहिल का उनके बॉयप्रेंड के साथ एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. इस वीडियो के लीक होने के बाद मिनाहिल ने इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया था. लेकिन हाल ही में मिनाहिल एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उनके डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की उनके कंटेंट देखने में रुचि बढ़ गई है. गूगल पर 'पाकिस्तानी टिकटॉक वायरल वीडियो'  कीवर्ड के साथ उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में तेजी से मिनाहिल का वीडियो सर्च किया जा रहा है. 

तेजी से सर्च किया जा रहा मिनाहिला का वीडियो 
Google Trends डेटा के अनुसार, 'पाकिस्तानी HD वीडियो' और 'पाकिस्तानी वायरल MMS' जैसे कई कीवार्ड्स के साथ ये वीडियो सर्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ में 'पाकिस्तानी HD वीडियो' कीवर्ड की खोज में 100% की वृद्धि हुई, जिसके बाद अन्य राज्यों जैसे - पंजाब (71%), जम्मू और कश्मीर (53%), हिमाचल प्रदेश (35%) और बिहार (26%) लोगों ने इसे सर्च किया. वहीं,'पाकिस्तानी वायरल एमएमएस' कीवर्ड की खोज जम्मू और कश्मीर में 100% बढ़ी, इसके बाद हिमाचल प्रदेश (33%), उत्तराखंड (32%), पंजाब (29%) और मघालय (25%) लोगों द्वारा सर्च किया गया. 


ये भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली के मयूर विहार स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत


 

 

डांस का वीडियो वायरल 
उन्होंने ये डांस का वीडियो अगस्त मे पोस्ट किया था. इस वीडियो में मिनाहिल, मेगन थे स्टालियन के गाने पर थिरकती नजर आई थीं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था 'क्योंकि ये ट्रेंड में है'. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट का एक इमोजी बनाया था. 1 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो भारतीय राज्यों जैसे बिहार और यूपी में काफी फेमस हो रहा है और लोग उनके वीडियोज को तेजी से सर्च कर रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.