डीएनए हिंदी: बिहार के भागलपुर का रहने वाला निशांत पांच महीने पहले लापता हो गया था. घरवालों ने खूब खोजबीन की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. निराश और हताश होकर घरवालों ने यह मान लिया कि उनका बेटा मर गया. अब वही निशांत पांच महीने के बाद नोएडा में मिल गया है. निशांत उसी के साले को उस वक्त मिला जब वह नोएडा में मोमोज खा रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, निशांत नाम का युवक 31 जनवरी 2023 को अपनी ससुराल से गायब हो गया था. उसके साले रविशंकर सिंह ने सुल्तानगंज थाने में निशांत के गायब होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. निशांत के पिता ने भी आरोप लगाए थे कि निशांत के ससुर नवीन सिंह और साले रविशंकर ने उसका अपहरण कर लिया है.
यह भी पढ़ें- बेरोजगार इंजीनियर कर रहा था फूड डिलीवरी, 3 किमी पैदल चलकर खाना पहुंचाने ने ऐसे बदली किस्मत
भिखारियों जैसा हो गया था हाल
पांच महीने तक निशांत की कोई खोज खबर नहीं मिली तो उसके घरवालों ने उसे मरा हुआ मान लिया. इस दौरान उसका साला रविशंकर सिंह भी नोएडा आ गया. एक दिन रविशंकर नोएडा सेक्टर-50 में मोमोज की दुकान पर गया तो वहां उसे निशांत मिल गया. निशांत की दाढ़ी बढ़ी हुई थी, उसके कपड़े मैले और फटे हुए थे. लोग भिखारी समझकर उसे भगा रहे थे.
पहले रविशंकर ने भी निशांत को नहीं पहचाना. उसने सिर्फ मानवता के नाते दुकानदार से कहा कि इसे मोमोज खिला दो, पैसे मैं दे दूंगा. बातों ही बातों में रविशंकर ने उसका नाम और पता पूछा तो उसके होश उड़ गए. वह शख्स कोई और नहीं बल्कि रविशंकर का जीजा निशांत था जिसके गायब होने के बाद दोनों के परिवारों के बीच दरार आ गई थी.
यह भी पढ़ें- 6-7 घंटे काम करने के मिल रहे 1 करोड़, जानिए फिर भी क्यों कोई नहीं करना चाह रहा ये नौकरी
रविशंकर ने तुरंत पुलिस को फोन किया और निशांत को लेकर थाने पहुंच गया. दिल्ली पुलिस ने भी तुरंत ऐक्शन लिया और बिहार के सुल्तानगंज थाने को सूचना देकर निशांत को उनके हवाले कर दिया. मंगलवार को भागलपुर कोर्ट में निशांत की पेशी हुई. अब निशांत से पूछताछ हो रही है कि क्या उसका अपहरण हुआ था?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.