Viral News: राशन कार्ड में दत्ता का हुआ कुत्ता, नाराज शख्स ने भौंक-भौक कर सही करवाया नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 23, 2022, 09:49 AM IST

श्रीकांत दत्ता ने बताया कि उनके नाम में तीन बार गलती की गई थी. पहले श्रीकांत मडंल फिर श्रीकांती और बाद में श्रीकांत कुत्ता नाम लिख दिया गया था.

डीएनए हिंदी: सरकारी दफ्तरों में किसी छोटे-मोटे काम को करवाने के लिए भी लोगों को बहुत चक्कर काटने पड़ जाते हैं. भीड़-भाड़ में अगर जल्दी से कोई काम बन भी जाए तो अधिकारियों की जल्दबाजी का नतीजा कागजों में हुई गड़बड़ के रूप में देखने को मिल जाता है. आधार कार्ड हो राशन कार्ड कभी इनमें नाम गलत चढ़ा दिया जाता है तो कई बार लोगों के नामों में ही गलती कर दी जाती है. अगर किसी के डॉक्यूमेंट्स में ऐसी गलती हो जाए तो उसे यह सही कराने के लिए फिर विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसके लिए लोगों को कभी मिन्नतें करनी पड़ती है तो कई बार ले-देकर यानी रिश्वत से अपना काम कराना पड़ता है. 

एक ऐसा ही मामला पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से सामने आया. यहां एक शख्स के नाम में एक अक्षर की वजह से हुई गलती के कारण अर्थ का अनर्थ हो गया. दरअसल, बांकुड़ा जिले के रहने वाले श्रीकांत कुमार दत्ता के नाम में राशन कार्ड में दत्ता के द की जगह क कर दिया. इस गलती की वजह से दत्ता की जगह कुत्ता हो गया. इस बात पर शख्स इतना नाराज हो गया कि विरोध करने के लिए अधिकारियों के सामने भौंकने लगा. इस शख्स के भौंकने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था. अब अपडेट यह है कि श्रीकांत का नाम सही हो चुका है.

ये भी पढ़ें - Elon Musk से तंग आए यूजर्स, कर रहे हैं Orkut की वापसी की मांग

अपने नाम में हुई इस गलती से नाराज श्रीकांत कुमार दत्ता के सामने से जब ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर निकले तो वह उनकी गाड़ी के पास जाकर भौंकने लगा. श्रीकांत दत्ता ने बताया कि उनके नाम में तीन बार गलती की गई थी. पहले श्रीकांत मडंल फिर श्रीकांती और बाद में श्रीकांत कुत्ता नाम लिख दिया गया. श्रीकांत कुमार का ऑफिसर के सामने भौंकने का वीडियो वायरल हो रहा है. कई लोग श्रीकांत के विरोध प्रदर्शन का तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें - Pit-Bull से लेकर Dogo Argentino तक, ये 11 कुत्ते हैं बेहतरीन शिकारी और भयंकर गुस्सैल 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

viral news Viral News in Hindi viral content Viral video