डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के ललितपुर के कस्बा पाली से मोबाइल फोन की बैटरी फटने का एक वीडियो सामने आया है. यह घटना शनिवार 22 अक्टूबर की है. पुराने बस स्टैंड के पास महेश चौरसिया नाम का शख्स अपनी मोबाइल रिपेयर की दुकान में फोन सही कर रहा था. फोन सही करते समय अचानक हुए इस हादसे ने सभी को डरा दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन शीशे के काउंटर पर रखा हुआ था और जब यह शख्स फोन की बैटरी को निकालने की कोशिश करता है तो इसकी बैटरी फट जाती है और इसमें से आग की लपटें निकलने लगती है.
फोन की दुकान में हुआ ये हादसा दुकान में लगे सीसीटीवी कैद हो गया. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फोन की बैटरी फटने की इस घटना का वीडियो देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं. इस हादसे में दुकानदार और ग्राहक बाल-बाल बचे हैं जब फोन की बैटरी में आग लगती है तो ग्राहक और फोन की दुकान का मालिक जल्दी से पीछे हट जाते हैं.
यह भी पढ़ें :- WhatsApp Down हुआ, ट्विटर पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़, आप भी जोड़ लेंगे हाथ
वायरल वीडियो Mithileshdhar नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रिपेयरिंग के दौरान एक मोबाइल फोन बम की तरह फट पड़ा'. वायरल वीडियो को 21 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. बहुत से यूजर्स इस हादसे से हैरान परेशान हैं. यूजर्स इस हादसे के लिए मोबाइल रिपेयर करने वाले शख्स को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ट्रक देखकर बेहोशी का नाटक करने लगी बकरियां, नौटंकी देख आ जाएगी हंसी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.