Viral Video: मोबाइल छीनने की कोशिश में लड़की को घसीटा, CCTV फुटेज वायरल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 03, 2023, 05:52 PM IST

Viral video social media Trending news hindi

इंदौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

डीएनए हिंदी:  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वायरल वीडियो में सड़क पर मोबाइल से बात करती जा रही यूपी से बदमाशों ने शरिया मोबाइल खींचने की कोशिश की. यूपी ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे कुछ दूर तक घसीटा. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इंदौर के ट्रेजर आइलैंड मॉल के सामने दोपहर करीब 12 बजे की है. एक 20 वर्षीय महिला मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर जा रही थी. इस दौरान उसके पीछे से पहुंचे दो बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल खींचने की कोशिश की. जब युवती ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसे कुछ जरूर तक घसीट दिया. कुछ देर में ही मोबाइल छीन कर फरार हो गए.  इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी के आवास के बाहर उड़ा संदिग्ध ड्रोन, हाई अलर्ट पर फोर्स, जांच जारी 

सीसीटीवी फुटेज में क्या है? 

वायरल हो रहा है सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जब आरोपियों ने युवती से मोबाइल छीना तो वह कुछ दूर जाकर गिर गई.  ऐसे में वीडियो देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यूपी सर के बल गिर जाती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि, इस घटना में युवती को गंभीर रूप से चोट नहीं आई है बल्कि उसके हाथ - पैर जख्मी हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- अजित पवार की बगावत के बाद बोले शरद पवार, 'हम उनको असली जगह दिखाएंगे'

 

पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने के बाद तुकोगंज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के अनुसार, 20 वर्षीय प्रियांशी पिता दीपक दुबे निवासी वल्लभनगर पैदल अपने घर की ओर जा रही थी. इस बीच ही उसके साथ घटना हुई. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक नाबालिक है और दूसरे का नाम बोला है. इसके साथ जानकारी दी गई कि दोनों ने शौक के लिए मोबाइल की घटना को अंजाम दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.