Viral Video: DM का चश्मा लेकर भागा बंदर, छुड़वाने के लिए बुलानी पड़ गई पुलिस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 22, 2022, 12:14 PM IST

बंदर की इस शरारत पर लोगों को खूब हंसी आ रही है. कुछ लोगों ने कहा कि यूं तो बंदरों से आम आदमी का पाला ही पड़ता है आज डीएम साहब भी खुराफात का शिकार हो गए.

डीएनए हिंदी: जानवरों की बात करें तो बंदर से ज्यादा शरारती कोई नहीं होता. आपने भी कभी बंदरों को लोगों का सामान छीनते तो कभी किसी के घर में घुसते देखा होगा. बंदरों का यही शरारतीपन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है. भारत में बहुत सी जगहों पर तो बंदरों ने पूरा आंतक मचा रखा है. लोग बंदरों के डर की वजह से घर से निकलते समय भी डरे रहते हैं. न जाने कब कहां से बंदर निकल आए और लेने के देने पड़ जाएं. 

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा ले उड़ा. यूं भागा कि सीधे जाकर सीढ़ियों पर बैठ गया. वीडियो 21 अगस्त का है. मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल और एसएसपी वृंदावन में जन्माष्टमी पर हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए गए थे. तभी एक बंदर ने डीएम का चश्मा छीन लिया. बंदर से चश्मा छुड़ाने के लिए बहुत भीड़ जमा हो गई थी. बंदर को‌ लालच दिया गया लेकिन उसने चश्मा वापस नहीं किया. स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारी की कड़ी मेहनत के बाद बंदर‌ ने डीएम साहब का चश्मा वापस लौटाया. 

यह भी पढ़ें: Pakistani अब नहीं खा पा रहे पूड़ी-सब्जी, कौन छीन रहा है उनका पसंदीदा नाश्ता?

कई यूजर्स ने कमेंट कर करके बताया कि वृंदावन में बंदरों की समस्या बहुत बढ़ गई है. स्थानीय लोग इससे बहुत परेशान हैं. यहां बंदरों को पता है कि सामान के बदले उन्हें फ्रूटी और खाने को मिलेगा इसलिए वे लोगों का सामान छीनते हैं. एक यूजर ने लिखा कई बंदर तो ऐसे हैं जो सिर्फ फ्रूटी के बदले ही सामान वापस करते हैं. यहां 10 की फ्रूटी 15 में बिकती है.

यह भी पढ़ें: Multiplex में इतने महंगे क्यों होते हैं पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक, हमसे क्यों वसूली जाती है मोटी रकम?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content