डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के रामपुर में रजिस्ट्री ऑफिस के बाद एक अनोखी चोरी हुई. यहां दफ्तर के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से किसी इंसान ने नहीं बल्कि बंदर ने डेढ़ लाख रुपए चुरा लिया. रुपए चुराने के बाद बंदर तेजी से भाग निकला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. आइए जानते हैं कि यह घटना कब और कैसे हुई?
यह घटना रामपुर तहसील शाहाबाद में रजिस्ट्री आफिस के बाहर का है. जहां पर शराफत हुसैन नाम के शख्स ने अपनी बाइक खड़ी की थी. उन्होंने अपनी डिग्गी में डेढ़ लाख रुपये एक सेल डीड के लिए रखे थे. इस बीच एक बंदर वहां पर पहुंचा और डिग्गी में खाने के लिए कुछ ढूंढने लगा. उसे डिग्गी में बैग दिखाई दिया तो वह लेकर भाग गया.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बाहुबली बने शरद पवार, अजित बने कटप्पा, कैसे सुधारेंगे 'गद्दार' वाला टैग?
ऐसे वापस मिला पैसा
शराफत हुसैन ने देखा कि बंदर उसका पैसा लेकर भाग गया है. बंदर कुछ देर बाद में बैग लेकर एक पेड़ पर चढ़ गया और नीचे भीड़ इकट्ठा हो गई. शराफत हुसैन अपना पैसा वापस लेने के लिए कई तरह की तरकीबें अपनाने लगा लेकिन बंदर बैग देने को तैयार नहीं था. हालांकि कुछ देर की मिनट के बाद बंदर ने बैग नीचे गिरा दिया. इस मसले पर स्थानीय प्रशासन ने कहा कि वन विभाग की मदद से बंदरों की समस्या पर काबू पाने की कोशिश की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.