डीएनए हिंदी: कहानियों और फिल्मों में आपने कई बार सुनसान सड़क या हाईवे के बारे में जरूर सुना होगा. जिसको सुनते ही आपको डर लगने लगा होगा. आपने कई बार यह भी सोचा होगा कि क्या सच में कुछ ऐसी सड़कें और हाईवे हैं, जहां भूत का साया होता है. ऐसे में हम आपको दुनिया के सबसे डरावने हाईवे के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां अचानक गाड़ियां गायब हो जाती हैं.
अचानक गाड़ियों के गायब हो जाने के बारे में पढ़कर आपको लग रहा होगा कि ऐसा तो नहीं ही होता होगा. जब आप पूरी बात जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. दुनिया के सबसे डरावने हाईवे पर ऐसा ही होता है. इस हाइवे पर आने जाने वाले लोगों के साथ दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. इस हाइवे का इतिहास काफी पुराना है.
यह भी पढ़ें- टाइल्स पर लगे जिद्दी काले-पीले दाग चुटकियों में होंगे ऐसे साफ, नए जैसा चमक जाएगा बाथरूम
यह है दुनिया का सबसे डरावना हाईवे?
अमेरिका के सबसे डरावने हाईवे का नाम हाईवे 666 है, जिसको मई 2013 में बदलकर हाईवे 451 कर दिया गया था. ये हाईवे 'डेविल्स रोड या द डेविल हाईवे' के नाम से भी जाना जाता है. 1926 में इसे हाईवे 666 का नाम दिया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस हाईवे के बनने के बाद से ही इस पर काफी दुर्घटना होती थी. इसके साथ यहां पर चलती बाइक और कारें अचानक से गायब हो जाती थीं.
हाईवे से गायब हो गई थी यह कार
1930 में इस हाईवे से एक काले रंग की रोडस्टर कार अचानक से गायब हो गई थी. जिसे बहुत खोजा गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. हाईवे पर इस तरह की हो रही लगातार घटनाओं के बाद लोगों ने हाईवे का नंबर बदलने की मांग की थी. नंबर बदलने की मांग करने वाले लोगों का कहना था कि सारी घटनाओं के पीछे हाईवे का अशुभ नंबर है इसलिए हाईवे का नाम बदल दिया गया. नंबर बदलने के बाद हादसों में काफी गिरावट भी आई है.
यह भी पढ़ें- किचन में यूज होने वाली चीजों से ही करें बर्तन, बेसिन, सेल्फ और कांच की सफाई
जानिए हाईवे की सच्चाई
हाईवे को लेकर कहा जाता है कि यहां पर होने वाले दुर्घटना के पीछे शैतानी कार का हाथ है. यहां पर रहने वाले कुछ शैतानी जीव लोगों को तंग करते हैं. हाईवे पर हुई घटनाओं से लोगों के बीच खौफ बैठ गया है. इस हाइवे से गुजरने से लोग डरते हैं और कोशिश करते हैं कि इस हाईवे से ना जाना पड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.