सबसे ज्यादा भारतीय यूजर्स इसे रखते हैं अपना पासवर्ड, नई रिसर्च में हुआ खुलासा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 16, 2022, 04:12 PM IST

इन कॉमन पासवर्ड का भारतीय करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड के कीवर्ड के बारे में एक रिसर्च सामने आई है.

डीएनए हिंदी: इंटरनेट के दौर में पासवर्ड काफी अहम और गोपनीय चीज होती है. किसी भी ताले को खोलने के लिए जैसे चाबी की जरूरत होती है उसी तरह इंटरनेट की दुनिया में तमाम डाटा का एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. पासवर्ड के लिए हमेशा सलाह दी जाती है कि इसे मजबूत होना चाहिए. इसलिए पासवर्ड बनाने के दौरान तमाम स्पेशल कीवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में यूजर्स अपने पासवर्ड को सबसे ज्यादा आसान बनाना चाहते हैं.

भारतीय सबसे ज्यादा एक कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. ये कॉमन पासवर्ड  'password' है, जिसका लोग धडल्ले से इस्तेमाल करते हैं. दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया पासवर्ड '123456' है. इस तरह के पासवर्ड आसानी से हैक किए जा सकते हैं. हालांकि, भारत में डाटा लीक होने के मामले सबसे ज्यादा नहीं हैं. ऐसे मामले सबसे ज्यादा फ्रांस और यूके में सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: Video: रेलवे ट्रैक पर फंसे जूते के लिए दाव पर लगा दी जान, ट्रेन के आते ही...

ये हैं सबसे ज्यादा कॉमन पारवर्ड

यह भी पढ़ें: OMG! दवा समझकर एप्पल आईपॉड निगल गई महिला, पेट में बजने लगे गाने 

NordPass रिसर्च में दावा किया गया है कि ज्यादातर यूजर्स एक आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. ताकि वह उन्हें याद रहे. ऐसे में वे अपने डाटा को हैकर्स की सेंधमारी के लिए और भी आसान बना देते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

trending news in hindi Trending News trending content