रील बनाने के दौरान युवक को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां, आगे हुआ कुछ ऐसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 19, 2023, 08:31 AM IST

Bihar Love Story News Hindi Today hindi social Media 

Bihar News Hindi: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के दौरान महिला की यूपी के एक लड़के से प्यार हुआ. जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरेज भी कर लिया है. आइए आपको बताते हैं कि महिला अब पुलिस स्टेशन के चक्कर क्यों लग रही है...

डीएनए हिंदी: बिहार के सिवान जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के दौरान यूपी के एक लड़के से प्रेम हो गया. जिसके बाद 6 बच्चों की मां ने उस लड़के से कोर्ट मैरिज भी कर ली. शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि महिला अब कुछ कागजात लेकर थाने के चक्कर लगा रही है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है... 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिवान जिले की रहने वाली सोनी खातून इंस्टाग्राम पर रील्स देखने के दौरान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ वाले अफ़रीद से बातचीत करने लगी. इस बीच दोनों एक - दूसरे को दिल दे बैठे. महिला का कहना है कि उसके बाद दोनों एक- दूसरे से मुलाकात करने लगे और उसे दौरान रील्स भी बनाने लगे. कुछ ही दिन बाद लड़के ने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली.

इसे भी पढ़ें- रिसेप्शन के बीच एक बच्चे को देखकर रोते हुए बाथरूम में भागी दुल्हन, वजह जान पकड़ लेंगे माथा

थाने के चक्कर क्यों लगा रही है महिला? 

महिला का आरोप है कि लड़के ने उसके साथ कोर्ट मैरिज कर ली है लेकिन अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है. वह महिला को फोन तक भी नहीं कर रहा है. महिला अपने साथ कुछ कागजात लेकर थाने के चक्कर लगा रही हैं. उन्होंने कहा है कि लड़के ने धोखा देकर उनसे शादी की है और अब मिलने से भी इंकार कर रहा है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में पीर ने बच्ची की रेप के बाद की हत्या, हैवानियत का वीडियो वायरल   

6 बच्चों की मां हैं सोनी खातून

सोनी खातून ने बताया कि उनके 6 बच्चे हैं और उनके पति की तबीयत बहुत खराब रहती है. उन्हें इंस्टाग्राम पर आश्रित से प्यार हुआ. अफरीदी ने महिला से कई तरह के वादे किए थे लेकिन कोर्ट मैरिज करते ही वह उन वादों से मुकर गया. महिला का कहना है कि अफरीदी को पहले भी पता था कि मैं शादीशुदा हूं और 6 बच्चों की मां हूं लेकिन कोर्ट मैरिज करने के बाद उसका कहना है कि वह इसके बारे में नहीं जानता था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.