Board Exam: शादी में जाने के लिए दोस्त से दिलाने लगा 10वीं का एग्जाम, जो खुद था दसवीं फेल

Written By कविता मिश्रा | Updated: Feb 27, 2024, 12:11 PM IST

MP Board News

Viral News: फर्जी परीक्षार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त को एक शादी में जाना था, इसलिए उसी के स्थान पर वह परीक्षा देने चला आया.

मध्य प्रदेश में इन दिनों दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग भी पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. केंद्र पर हो रहे एग्जाम के दौरान शिक्षा अधिकारी जांच के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में शिवपुरी जिले में एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. यह मामला बेहद हैरान करने के वाला है इसलिए क्योकिं जो परीक्षार्थी पकड़ा गया है, वह खुद दसवीं फेल था. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवपुरी में उत्कृष्ट उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10 का एग्जाम चल रहा था. इस दौरान जब टीम कमरे में पहुंची तो एक परीक्षार्थी के हावभाव बदल गए. टीम को शक हुआ तो दस्तावेज देखे गए तो जो सामने आया, वो सब हैरान रह गए. एग्जाम दे रहे बच्चें और दस्तावेज में लगी फोटो को मिलाया गया तो पता चला कि वह अपने दोस्त की जगह एग्जाम देने आया था.  


 

ये भी पढ़ें-Instagram इन्फ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई की हत्या के बाद गिरफ्तार हुआ पति, क्या है अफेयर की कहानी


परीक्षार्थी ने कबूली फर्जीवाड़े की बात

केन्द्राध्यक्ष संजीव पुरोहित ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद उपस्थिति पत्रक चेक किए गए तो मामले का खुलासा हुआ. पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुशवाहा और नीरा गुप्ता को चेकिंग के दौरान छात्र पर संदेह हुआ. एडमिट कार्ड चेक किया गया, तो फोटो में नजर आ रहे छात्र और परीक्षा में बैठा छात्र मेल नहीं खा रहा था. सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी परीक्षार्थी ने फर्जीवाड़े की बात कबूली.


ये भी पढ़ें- SP के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार


पकड़े जाने पर बताया सच

फर्जी परीक्षार्थी ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त को एक शादी में जाना था, इसलिए उसी के स्थान पर वह परीक्षा देने चला आया. उसे लग रहा था कि वह आसानी से एग्जाम दे लेगा लेकिन परीक्षा हाल में शिक्षकों की सतर्कता के चलते छात्र का प्लान फेल हो गया. इस दौरान यह भी पता चला कि एग्जाम देने आया 
छात्र खुद दसवीं फेल है. 
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.