Mumbai Police का 'मच गया शोर', इस खास अंदाज में मनाई जन्माष्टमी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 19, 2022, 07:58 PM IST

यूजर्स का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि कैसे मुंबई पुलिस की यह टीम किसी प्रोफेशनल की तरह बैंड बजा रही है.

डीएनए हिंदी: देशभर में बड़ी ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. हर कोई श्री कृष्ण की भक्ति में लीन नजर आ रहा है. वहीं, अब इसका असर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, मुंबई पुलिस के खाकी बैंड (Khakhi Studio) ने जन्माष्टमी के मौके पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो इतना कमाल है कि इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा. 

वायरल क्लिप में खाकी स्टूडियो के सदस्य कुर्सी पर बैठे बांसुरी, तुरही, और अन्य वाद्ययंत्रों के जरिए हिंदी फिल्म का गीत 'मच गया शोर सारी नगरी रे' की धुन बजाते नजर आ रहे हैं. यह धुन इतनी कमाल है कि इसे सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. मुंबई पुलिस ने खाकी पहन गाने की ऐसी धुन बजाई जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अपराधियों का बैंड बजाने वाली यह टीम  इतनी अच्छी धुन भी बजा सकती है. हालांकि, आपको बता दें कि यह ऐसा पहला वीडियो नही हैं, इससे पहले भी खाकी स्टूडियो के ये सदस्य अपनी शानदार कला से लोगों को अपना मुरीद बना चुके हैं.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- Metro में अचानक से आ गया चूहा, मचाया ऐसा 'गदर' कि डर से कांपते नजर आए लोग  

वीडियो मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, #KhakiStudio Unstoppable! मुंबई पुलिस खाकी स्टूडियो, अमिताभ बच्चन के 'मच गया शोर' के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का जश्न मनाते हुए.

मुंबई पुलिस का यह शानदार अंदाज लोगों को कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही घंटों में वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. लोग वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि कैसे मुंबई पुलिस की यह टीम किसी प्रोफेशनल की तरह बैंड बजा रही है.

यह भी पढ़ें- महिला ने Kiss कर ले ली कैदी की जान! ड्रग तस्करी के मामले में काट रहा था सजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mumbai police viral news Viral video Mach Gaya Shor Mumbai Police Band latest news