डीएनए हिंदी: मुंबई में एक चोर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जान जोखिम में डाल दी. पुलिस के डर के आगे इसने यह तक नहीं सोचा कि जो कदम उठाने जा रहा है वह कितनी खतरनाक हो सकता है. रोहित नाम का यह शख्स चोरी के इरादे से मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित इस बिल्डिंग में पहुंचा. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो यह छिपने के लिए खिड़की से बाहर निकल कर छज्जे पर चढ़ गया. पुलिस ने चोर का पता लगते ही इसे पकड़ने की मुहिम शुरू की लेकिन चोर हाथ आने को राजी नहीं था.
अपने चारों तरफ पुलिस देखकर चोर हड़बड़ा गया लेकिन वह पुलिस के हाथ चढ़ना नहीं चाहता था. पुलिस उसे चारों तरफ से घेर चुकी थी लेकिन उसने सीधे रास्ते से पुलिस के हाथ लगने की बजाय चौथी मंजिल से छलांग लगाना बेहतर समझा. पुलिस ने जब उसके इरादे भांप लिए तो नेट लेकर उसे कैच करने के लिए कुछ पुलिसकर्मी नीचे खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: Viral Video: कौन हैं यह ?? जो छोटी आंखों का फायदा बताकर बन गए सोशल मीडिया स्टार
घंटों तक लोग चोर को समझाते रहे लेकिन वह मानने को राजी नहीं था. वह अपनी जिद पर अड़ा रहा और आखिर में उसने बिल्डिंग से सटी एक दूसरी बिल्डिंग के कंपाउंड में छलांग लगा दी. उसे तुरंत जेजे अस्पताल ले जाया गया वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए छलांग लगाई थी.
यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपकी कार के टायर, सरकार ने बनाए नए नियम, ये फायदे जानकर होगी खुशी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.