Space में जाकर रोमांस और सेक्स के लिए बुक हो रहा है टिकट, जानिए कितने का होगा खर्चा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 03, 2023, 01:45 PM IST

Representative Image

Space Tourism: अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA स्पेस टूरिजम की योजना बना रही है और अगले साल तक इसकी शुरुआत भी हो जाएगी.

डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़ी खोज जमकर हो रही है. चीन और अमेरिका जैसे देशों ने अपना स्पेस स्टेशन बनाया है. भारत चांद और मंगल पर मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है. इस बीच स्पेस टूरिजम भी धीरे-धीरे पांव पसार रहा है. अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी एक ऐसा प्लान लेकर आ रही है जिसमें लोग स्पेस में जाकर रोमांस या सेक्स कर सकेंगे. NASA ने इस प्रोजेक्ट का नाम 68 माइल हाई क्लब रखा है. नासा जल्द ही इसके बारे में अच्छे से जानकारी भी देने वाला है कि इसके लिए क्या करना होगा.

68 माइल हाई क्लब का हिस्सा बनने के बाद आप भी स्पेस में जाकर रोमांस कर सकेंगे. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. नासा के मुताबिक, इस मिशन की तैयारियां साल के अंत तक तक पूरी कर ली जाएंगी. नासा के अंतरिक्ष यात्री रहे जोस हर्नांजेड ने स्पेस रोमांस प्रोजेक्ट से जुड़ी कई जानकारी सार्वजनिक की है.

यह भी पढ़ें- Ex Girlfriend को मनाने के लिए 21 घंटे बारिश में भीगता रहा शख्स, वायरल हो गई कहानी

स्पेस में रोमांस की कीमत उड़ा देगी होश
उन्होंने बता है कि स्पेस में जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट को मंजूरी मिलते ही पहला मिशन भेजा जाएगा. जोस ने यह भी बताया कि स्पेस में रोमांस या सेक्स करने की भी छूट होगी और यह किसी भी हाल में गैरकानूनी नहीं होगा. हालांकि, यह जेब पर काफी भारी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- इंदौर के जिस मंदिर में 36 लोगों की गई जान, वहां चल गया बुलडोजर, जानिए वजह 

इसमें एक यात्री का स्पेस में जाने का टिकट लगभग 3.75 करोड़ रुपये का होगा. यानी अगर कोई व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ स्पेस में जाना चाहता है और वहां रोमांस करना चाहता है तो इसके लिए उसे 7 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Space News hindi viral news Space Science News space tourism