अमेरिका में भारतीय मूल के बच्चे ने किया कमाल, सही स्पेलिंग बताकर जीत लिए 41 लाख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 02, 2023, 02:04 PM IST

National Spelling Bee Contest in America

स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता भारतीय मूल के देव शाह ने हिस्सा लिया था. 14 साल के देव शाह ने 11 अक्षरों के एक शब्द की सही स्पेलिंग बताकर इतिहास रच दिया.

डीएनए हिंदी:  अमेरिका के स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीय मूल के 14 साल के लड़के ने कमाल कर दिया. लड़के ने प्रतियोगिता के दौरान 11 अक्षरों के शब्द की सही स्पेलिंग बताकर 41.17 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीत लिया. देव शाह ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इससे पहले भी वह इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. 

 भारतीय मूल के देव शाह अपने माता-पिता के साथ फ्लोरिडा में रहते हैं. उन्होंने नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उनसे Psammophile शब्‍द की स्पेलिंग पूछी गई थी. जिसका सही सही जवाब देकर उन्होंने नकद पुरस्कार अपने नाम कर लिया. जीत के बाद बेहद खुश नजर आ रहे  देव शाह ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह प्रतियोगिता जीत ली है. 

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बैठकर 2024 में जीत का फॉर्मूला तैयार कर रहे राहुल गांधी, क्या चुनावों के लिए रणनीति बदलेगी कांग्रेस?

जीत के बाद देव शाह ने कही यह बात 

इस जीत के बाद देव शाह ने कहा कि उनके पैर अभी तक कांप रहे हैं. उन्‍हें यकीन ही नहीं हो रहा कि ये खिताब उनके नाम हो गया है. यहां पर आपको बता दें कि  देव शाह का यह नेशनल स्पेलिंग बी' खिताब जीतने का तीसरा और अंतिम अवसर था. इससे पहले उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ उनके द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण वह पिछले साल क्षेत्रीय ‘स्पेलिंग बी' प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे. 

यह भी पढ़ें- 'भारत में सुरक्षित है इस्लाम धर्म लेकिन...' RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान

कैसे होती है यह प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में बच्चों की स्पेलिंग का टेस्ट होता है. सही स्पेलिंग लिखने का मुकाबला होता है. आपको बता दें कि इससे पहले भारतोय मूल के 21 बच्चे यह प्रतियोगिता जीत चुके हैं. गौरतलब है कि दुनिया भर से इस स्पेलिंग प्रतियोगिताओं में 11 मिलियन लोगों ने हिस्‍सा लिया था. जिसमें से सिर्फ ग्यारह छात्रों ने फाइनल में जगह बनाई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Trending News America Indian Americans trending news in hindi