Reel शॉर्ट फिल्म बनाओ, 1.5 लाख रुपये पाओ... दिल्ली की इस स्पेशल ट्रेन का करना होगा वीडियो शूट

Written By रईश खान | Updated: Nov 14, 2024, 10:06 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

NCRTC के अनुसार, इस फिल्म के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन में शूटिंग निशुल्क होगी. इसके अलावा फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार की जाएगी.

रील बनाने का क्रेज आजकल युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसके लिए युवा कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. कई बार लोग चलती ट्रेनों में अपनी जान जोखिम में रील बनाते देखे जाते हैं. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. रेलवे खुद ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट फिल्म बनाने का ऑफर दे रहा है. इसके लिए आपको 1,50000 रुपये का ईनाम भी मिलेगा.

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग (Namo Bharat Short Film Making) प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसमें कंटेंट क्रिएटर और शॉर्म फिल्म निर्माता पार्टिसिपेट कर सकते हैं. इसमें कंटेट निर्माता खुद ही कहानी सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन शर्त यह होगी कि उस शॉर्ट फिल्म में RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन रचनात्मक रूप से दिखाई देनी चाहिए.

Reel बनाने की ये होंगी शर्तें
NCRTC के अनुसार, इस फिल्म के लिए स्टेशन और नमो भारत ट्रेन में शूटिंग निशुल्क होगी. इसके अलावा फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्वीकार की जाएगी. फिल्म MP4 या MOV फॉर्मेट में 1080 मेगापिक्सल में होनी चाहिए. मतलब रील को देखने में दर्शकों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

कितने रुपये का मिलेगा इनाम
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले निर्माताओं की शॉर्ट फिल्म सेलेक्ट की जाएगी. Competition में भाग लेने वाले टॉप 3 विजेताओं को क्रमश: 1,50,000 रुपये, 1,00000 और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.