बोतल में नहीं दिया Petrol तो साइकिल पर बांध ली बाइक की टंकी, जुगाड़ देख खूब हंसे लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2022, 01:14 PM IST

Viral वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पेट्रोल पंप पर चिपके एक कागज पर लिखा है कि 'बोतल-डिब्बे में पेट्रोल नहीं मिलेगा'. इस पर पीलीभीत का एक शख्स अपनी साइकिल पर ही बाइक की टंकी लेकर वहां पहुंच गया.

डीएनए हिंदी: भारत के लोगों और 'जुगाड़' का पुराना नाता है. यहां जुगाड़ लगाकर मुश्किल से मुश्किल कामों को चुटकियों में आसान बना दिया जाता है. अब इन दिनों जुगाड़ का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बताया जा रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

अब यह बात तो हर कोई जानता है कि भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर बोतल या डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाता है. ऐसे में एक शख्स अपनी साइकिल पर बाइक की टंकी लेकर ही पेट्रोल पंप पहुंच गया. बस फिर क्या था, यह नजारा देख वहां खड़े लोग 
अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. इस दौरान किसी ने युवक का वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पेट्रोल पंप पर चिपके एक कागज पर लिखा है कि 'बोतल-डिब्बे में पेट्रोल नहीं मिलेगा'. इस पर पीलीभीत का एक शख्स अपनी साइकिल पर ही बाइक की टंकी लेकर वहां पहुंच गया. इसके बाद सल्समैन ने युवक की साइकिल पर बंधी टंकी में तेल भरा. 

यह भी पढ़ें- जब अचानक डिप्टी PM गिटार पर बजाने लगे 'Hotel California', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मामले को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी सोनू यादव का कहना है कि यह वाक्या बीती 25 तारीख का है. चूंकि हमारे यहां बोतल या डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाता इसलिए वह शख्स साइकिल पर टंकी रखकर ले आया और हमें उसे पेट्रोल देना पड़ा. इस दौरान कुछ लोगों ने जब उसका वीडियो बनाने की कोशिश तो साइकिल सवार शख्स ने अपना मुंह छिपा लिया. 

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो @Raajeev_Chopra नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 72k से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

यह भी पढ़ें- बस 1 सेकंड की समझदारी ने बचा ली शख्स की जान, Video देख लोग बोले-'खुशकिस्मत हैं आप'  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.