Police Dance Video: दिवाली का त्योहार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है बल्कि यह त्योहार आज के समय में दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रभाव अब वैश्विक स्तर पर देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक नजारा हाल ही में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में देखने को मिला, जहां दिवाली के मौके पर न्यूजीलैंड के पुलिसकर्मियों ने ऐसा भांगड़ा किया जिसे देखने के बाद लोग उनके दीवाने हो गए. इस खास कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
पुलिसकर्मियों का भांगड़ा डांस हुआ वायरल
ऑकलैंड के दीवाली फेस्टिवल के दौरान मंच पर न्यूजीलैंड पुलिसकर्मियों का भांगड़ा करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. इस वीडियो की शुरुआत में एक होस्ट अनाउंसमेंट करता है कि अब यहां हमकार्यक्रम की शुरुआत भांगड़ा के साथ शुरू करते हैं. इसके तुरंत बाद, दो पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी में मंच पर आते हैं और पारंपरिक भांगड़ा की धुन पर नाचने लगते हैं. कुछ ही समय बाद और पुलिसकर्मी भी मंच पर जुड़ जाते हैं और देखते ही देखते पूरा मंच भांगड़ा के जोश और उल्लास से भर जाता है.
यहां देखें वीडियो
Bhavik Bhatt नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, न्यूजीलैंड के पुलिसकर्मी लाइव भांगड़ा करते हुए.
ये है असली संस्कृति का सम्मान
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब सराहना किया. एक यूजर ने लिखा, दुनिया तब और भी खूबसूरत हो जाती है जब हम दूसरी संस्कृतियों और परंपराओं को अपनाते हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, यह देखकर किसी को बुरा नहीं लग रहा, बल्कि सभी इसे एंजॉय कर रहे हैं. वहीं, एक यूजर ने न्यूजीलैंड की संस्कृति की तारीफ करते हुए लिखा, न्यूजीलैंड एक मल्टीकल्चरल देश है और यहां हर संस्कृति और जाति का सम्मान किया जाता है.
भारतीय समुदाय का सबसे बड़ा आयोजन
दरअसल, हर साल न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में दिवाली का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों के लोग एक साथ मिलकर भारतीय परंपराओं का हिस्सा बनते हैं. खासकर भारतीय समुदाय के लोग इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और वहां के स्थानिय लोगों के साथ मिलकर इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं.
यह भी पढ़ें : हीरे जवाहरात नहीं गटर का ढक्कन चुरा ले गए चोर, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
इस मौके पर अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस आयोजन को और खास बना देते हैं. इस फेस्टिवल में भांगड़ा से लेकर बॉलीवुड डांस और पारंपरिक संगीत से मिलकर एक अलग ही समा बांध जाती है .ऑकलैंड दीवाली फेस्टिवल इस बात का उदाहरण है कि भारतीय संस्कृति अब दुनिया के कोने-कोने में अपनी पहचान बना रही है और दूसरी संस्कृतियां भी इसे पूरे दिल से अपना रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.