डीएनए हिंदी: कंपनी निकोन (Nikon) की ओर से आयोजित स्माल वर्ल्ड फोटोमाइक्रोग्राफी कंपटिशन अवार्ड की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. माइक्रो तस्वीर खींचने के लिए आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में एक चींटी की तस्वीर को पुरस्कार मिला है. तस्वीर देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि यह तस्वीर एक चींटी की है.
एक चींटी के चेहरे का स्नैपशॉट, एक माइक्रोस्कोप के जरिए 5 गुण बढ़ाकर देखा गया तो ऐसी डरावनी तस्वीर सामने आई, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. लिथुआनियाई वाइल्ड लाइफ फोट्रोग्राफर यूजीनिजस कवलियाउस्कस ने 2022 निकॉन स्मॉल वर्ल्ड फोटोमाइक्रोग्राफी प्रतियोगिता के लिए एक तस्वीर पेश की थी.
2 दर्जन शेरों ने बोल दिया अकेले जिराफ पर धावा, वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर
यह प्रतियोगिता माइक्रोस्कोप फोटोग्राफी की कला के प्रदर्शन के लिए कराई जाती है. लोग ऐसी बारीक तस्वीरें निकालकर लाते हैं, जिन्हें नंगी आंखों से देख पाना बेहद मुश्किल होता है.
क्या है लोगों का रिएक्शन?
लोग चींटी के चेहरे की तस्वीर देखकर हैरान हैं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि चींटी की तस्वीर इतनी डरावनी हो सकती है.
इस महिला के नाम हुआ चाय बनाने का World Record, एक घंटे में बहा दी नदियां
क्या है फोटोग्राफर का रिएक्शन?
फोटोग्राफर यूजीनिजस कवलियाउस्कस ने कहा है कि प्रकृति डरावनी नहीं होती है. उन्होंने अपने तस्वीर की तारीफ की है, वहीं लोगों को तस्वीर से डर लग रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.