Noida में यू टर्न बनाने के लिए खर्च कर दिए 1 करोड़ रुपये, लोग बोले- हमारे टैक्स के पैसे वापस करो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 02, 2023, 08:24 AM IST

Noida Sector 67-70 U Turn

Noida U Turn 1 Crore: नोएडा में एक ऐसा यू टर्न बनाया गया है जिसकी लागत लगभग एक करोड़ रुपये की आई है. अब इस पर सवाल उठ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में एक यू टर्न बनाया गया है. नोएडा अथॉरिटी की ओर से बनाए गए इस यू टर्न की लागत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. खुद नोएडा अथॉरिटी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इसे बनाने में लगभग 1 करोड़ रुपये (99.71 लाख रुपये) खर्च किए गए हैं. अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर एक यू टर्न बनाने में इतने पैसे कैसे खर्च हो गए? लोगों का सवाल है कि आखिर कौन सा ऐसा ठेकेदार था कि यू टर्न बनाने में 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.

नोएडा अथॉरिटी की सीईओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो के साथ लिखा गया है, 'नोएडा सेक्टर 67 से सेक्टर 70 के रोड पर 99.71 लाख रुपये की लागत से एक यू-टर्न बनाया गया है. इससे ट्रैफिक में होने वाली देरी कम होगी, लोगों को कम जगहों पर रुकने पड़ेगा, ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और जनता का समय बचेगा.'

यह भी पढ़ें- करोड़पति बेटा, IAS पोता फिर खाने को तरसते थे दादा-दादी, जहर खाकर कर ली खुदकुशी

'टैक्स के पैसे वापस मांगने लगे लोग'
अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने पूछा है, '1 करोड़ का यू टर्न? यू टर्न में सोना लगा दिया है क्या? या फिर इसमें भी भ्रष्टाचार कर दिया?' एक और यूजर ने लिखा है, 'मेरे टैक्स के पास करो. एक करोड़ का यू टर्न. एवेंजर्स इसे बनाकर गए थे क्या?' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है कि ठेकेदार को तो सम्मानित करने का मौका आ गया है.

यह भी पढ़ें- 2 लड़कियों को आगे और पीछे बिठाकर लड़के ने किया खतरनाक स्टंट, सामने आया चौंकाने वाला Video

मुनेंद्र शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, 'एक करोड़ का कट? ऐसे कौन से कारीगरों ने इस कट को बनाया और कौन सी धातु से इसे बनाया गया है कृपया इसकी भी जानकारी देने की कृपा करें.' हालांकि, इस मामले पर नोएडा अथॉरिटी की ओर से कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है कि आखिर इसे बनाने में इतने पैसे कैसे लग गए?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

noida news up noida news Noida Viral News Noida U Turn