Noida Momos Fight: नोएडा में हो गया 'मोमोज युद्ध', वीडियो वायरल होने के बाद दो गिरफ्तार

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Jan 19, 2024, 08:50 AM IST

Viral Video Grab

Noida Viral Video: नोएडा में मोमोज खाने को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बुधवार को मोमोज खाने को लेकर हंगामा हो गया. पहले मोमोज खाने को लेकर भिड़े स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच भीषण मारपीट हुई और जमकर लात-घूंसे चले. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला पुलिस तक पहुंचा तो घटनास्थल पर पहुंची टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया है कि अभी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में हुई है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात छात्रों के दो गुटों के बीच मोमोज लेने की होड़ में जमकर मारपीट हो गई. अल्फा 2 में लगने वाले एक मोमोज की दुकान पर छात्रों के दो गुट मोमोज खाने के लिए पहुंचे. दोनों गुटों ने दुकानदार को मोमोज का ऑर्डर दिया. जब मोमोज का एक ऑर्डर तैयार हो गया तो बाद में ऑर्डर देने वाले छात्रों का गुट मोमोज लेने पहले पहुंच गया. जिस बात से पहले ऑर्डर देने वाले छात्र नाराज हो गए. 

यह भी पढ़ें- IndiGo की फ्लाइट हुई लेट तो रनवे पर ही खाना खाने लगे यात्री, देखें वीडियो

जमकर हुई मारपीट
इसी को लेकर दोनों गुटों के बीच पहले बहस शुरू हुई और देखते ही देखते नौबत मारपीट पर आ गई. दोनों गुटों के दर्जनों छात्र आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. अल्फा 2 के बाजार में आधे घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा, दोनों छात्रों के गुटों में पहले जमकर गाली-गलौज हुई, मारपीट हुई और उसके बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई.

यह भी पढ़ें- चलती स्कूटी पर इश्क लड़ाता दिखा कपल, वीडियो देख लोगों ने लगाई क्लास

बीटा 2 थाना प्रभारी ने बताया कि मोमोज पहले लेने को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए थे. सूचना मिलने के बाद ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मौके से दो छात्रों को गिरफ्तार कर धारा-151 के तहत चालान कर दिया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.