डीएनए हिंदी: नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर्स को आज यानी कि 28 अगस्त को गिराया जाना है. सेक्टर 93 में होने जा रही इस कार्रवाई के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. उसके आसपास का रूट डायवर्ट किया जा चुका है. ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से बचने के लिए प्लानिंग की गई है और नजदीकी इलाका खाली करवा दिया गया है. प्रशासन तो अपनी तरफ से पूरे अहतियात बरत रहा है लेकिन आम जनता के दिमाग को कौन पढ़ सकता है. लोग वहां सेल्फियां लेने के लिए पहुंच रहे हैं. ट्विन टावर वाले इलाके से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग ट्विन टावर के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं.
ये बिल्डिंग दोपहर ढाई बजे क्रैश की जाएगी. इससे पहले लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया है. कुछ लोग ट्विन टावर की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तो वहीं कुछ वहां पहुंचकर सेल्फी लेने में लगे हैं. सेल्फी के मामले में इतनी अटेंशन तो शायद इस ट्विन टावर को पहले कभी नहीं मिली होगी.
यह भी पढ़ें: Twin Towers demolition Live Updates: ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू, बजाए गए सायरन, खाली कराए गए फ्लैट
ट्विन टावर के साथ तस्वीर लेने के लिए केवल लोकल लोग ही नहीं दूर दूर से भी आ रहे हैं. हरियाणा के यमुना नगर से पहुंचे अगम शर्मा ने कहा, मैं पिछले कई दिनों से इसे न्यूज में देख रहा था. पुलिस हमें इस बिल्डिंग के नजदीक नहीं जाने देगी तो केवल यही एक मौका था जब हम इसे असल में देख सकते थे. बता दें कि ट्विन टावर कुतुब मीनार से भी ऊंचा है. यह भारत में ध्वस्त की जा रही अबतक की सबसे ऊंची इमारत है.
यह भी पढ़ें: Video: 30 मिनट में खाए 21 प्लेट छोटे कुल्चे, जीती डेढ़ लाख की बुलेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.