डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में कुते को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है. यहां एक हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट के अंदर डॉगी (Dog) को बिना मास्क के ले जाने पर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 137 के लाजिक्स ब्लॉसम सोसायटी से सामने आया है. जहां महिला बगैर मास्क लगाए कुते को लिफ्ट से ले जा रही थी. तभी लिफ्ट में सोसाएटी के कुछ लोग भी आ गए. जिनमें एक प्रेग्नेंट लेडी भी थी. डॉगी को बिना मास्क देखकर वो लोग महिला से कुत्ते को मास्क लगाने के लिए कहते हैं. लेकिन मालकिन डॉग को मास्क लगाने की बजाए उनसे बहस करने लग जाती है.
लिफ्ट में मौजूद शख्स जब डॉग मालकिन को कहता है कि ये कैसी महिला है. इससे वो और भड़क जाती है. महिला पलटवार करते हुए साफ कहती है कि तुम्हारी बीवी से तो अच्छी ही हूं. 40 सेकंड के वायरल क्लिप में एक शख्स यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि 'प्रेग्नेंट लेडी है. अगर कुत्ते ने इन्हें काट लिया तो कितने इंजेक्शन्स लगवाने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें- NHAI का नया फरमान, अब एक्सप्रेसवे पर धीमे चलाई गाड़ी तो लगेगा मोटा जुर्माना, जानें क्या है यह नियम
कुत्ते को लेकर महिला का अजीब तर्क
वहीं, प्रेग्नेंट लेडी भी कहती है कि आपको पता नहीं डॉगी की वजह से सोसायटीज में कितनी प्रॉब्लम्स हो रही हैं. थोड़ा सा सेंस है आपको? कुत्ते काटने की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज न्यूज चैनल्स पर बहुत बार देखे होंगे. इसके जवाब में महिला कहती है आप जैसे लोग ही न्यूज चैनल्स पर चलाते हैं. वरना गांव में लोगों को कुत्ते बिल्कुल नहीं काटते हैं.
डॉग को लेकर क्या है नोएडा प्राधिकरण के नियम?
बता दें कि हाल के दिनो में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाएटी में कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आए हैं. जिनको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने कुत्ते पालने को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. नियम के अनुसार, अगर किसी का कोई भी पालतू जानवर किसी अन्य शख्स को काटता है तो जानवर के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही घायल व्यक्ति का इलाज भी जानवर के मालिक को उठाना पड़ेगा. इसके अलावा कुत्ते को बाहर ले जाते समय उसके मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.