डीएनए हिंदी: सर्जरी के दौरान पेट में तौलिया, कैंची, घड़ी जैसी चीजें छूटने की खबरें तो आपनो सुनी ही होंगी...आज हम आपको इसी तरह के एक लेवल अप केस के बारे में बताने वाले हैं. इसमें एक शख्स के फेफड़ों में नोज रिंग यानी नाक में पहनने वाली छोटी सी नथ फंसी हुई थी. इस शख्स को 5 साल तक पता नहीं चला कि उसके साथ क्या गड़बड़ हुई है. वह अपनी नोज रिंग ढूंढता रहा.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट अटेंडेंट के सिर में यात्री ने जड़ दिया घूंसा, मच गई चीख-पुकार
मामला अमेरिका का है यह शख्स पांच साल तक अपनी नोज रिंग से बेखबर था कि वह अचानक कहां गायब हुई. उसे लगा कि जिस वक्त वह सो रहा था उसी समय यह कहीं गिर गई और अब उसे इसे लेकर कोई उम्मीद नहीं थी. उसे लगा कि शायद नींद में उसने वह नोज रिंग निगल ली है. वह पूरा घर तलाश कर चुका था लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. एक दिन उसे बहुत तेज खांसी उठी. वह इतनी तेज खांसने लगा कि उसके सीने में दर्द में दर्द हो गया. उसे सीने में ब्लॉकेज महसूस हुई. अस्पताल में जब एक्सरे करवाया गया तो सभी हैरान रह गए. एक्सरे में दिखा एक 0.6 इंच की नोज रिंग फेफड़े में फंसी हुई है. इसके बाद एक सर्जरी के जरिए नोज रिंग फेफड़ों से बाहर निकाली गई.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की बारिश ने ला दी Memes की बाढ़, पुष्पा स्टाइल में यूजर्स बोले - रुकेगा नहीं...
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.