डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के रामपुर में सड़क पर चलते एक ट्रक से नोट बरसने लगे. ये सब देखकर लोग हैरान रह गए. कुछ लोगों ने पीछे लगकर नोट बटोरने की कोशिश भी की. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद रामपुर में हड़कंप मच गया. मामला पुलिस तक पहुंचा तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन नोटों को बोरों में भर लिया और कोतवाली ले आई. पुलिस का कहना है कि देखने में तो ये नकली नोट और चिल्ड्रेन बैंक के नोट लग रहे हैं. इसके बावजूद फॉरेंसिक टीम से इसकी जांच करवाई जाएगी.
मामला रामपुर जिले के शाहबाद इलाके का है. शाहबाद-बिलारी रोड पर मंगोल के पास रविवार की सुबह सड़क पर कागज के भारतीय नोट मिले. सड़क पर नोट गिरा देखकर लोग पैसे लूटने में जुट गए. हालांकि, लोग धीरे-धीरे नोट चेक भी कर रहे थे क्योंकि ज्यादातर नोट कतरन की तरह थे और वे पूरे नहीं थे. थोड़ी ही देर में इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
यह भी पढ़ें- 'शिवराज सरकार बंद करेगी लाडली बहन योजना', कमलनाथ के दावे पर भड़का बवाल
दो बोरों में बटोरे गए नोट के कतरन
जिला मुख्यालय के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को फोन किया तो वह भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने नोट के इन कतरनों को बोरों में भर लिया और थाने ले गई. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दो बोरों में नोटों के कतरन भरे. ग्रामीणों ने बताया कि वहीं से गुजरे एक ट्रक से नोट के ये कतरन गिरे थे. कहा जा रहा है कि पुलिस थोड़ी देर से आई इसलिए वह आधी कतरन ही बटोर सकी क्योंकि बाकी की कतरन उड़ गई थी.
यह भी पढ़ें- बृजभूषण सिंह की मुश्किल बढ़ी, पुलिस रिपोर्ट में यौन शोषण के प्रमाण का दावा
शाहबाद के इन्स्पेक्टर अनुपम शर्मा ने कहा कि ये कतरन डमी करंसी लग रही हैं जिनका इस्तेमाल बच्चों के खेलने या फिल्मों की शूटिंग में होता है. हो सकता है कि इसे कहीं पर जलाने के लिए ले जाया जा रहा था. हालांकि, हमारी शंका बरकरार है और इसे फॉरेंसिक लैब भेजकर इसकी जांच करवाई जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.