Nude City से लेकर Nude Cruise तक इन जगहों पर कपड़े पहनना जरूरी नहीं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 31, 2022, 12:02 PM IST

ये दुनिया की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां कपड़े ऑप्शनल होते हैं. मतलब यह कि मर्जी है तो पहनो और मन नहीं तो जैसे चाहो वैसे रहो.

डीएनए हिंदी: Nude Beaches या Nude City के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आज हम आपको ऐसी 10 जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां कपड़े पहनना जरूरी नहीं. ये 10 जगहें किसी एक शहर में नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग कोनों पर हैं. इन्हें लेकर लोगों में गजब का क्रेज है. लोग लाखों रुपये खर्च कर यहां जाते हैं और एक अलग एक्सपीरियंस लेते हैं.

Nude Cruise

eWaterways और Bare Necessities जैसी टूर एंड ट्रैवल कंपनियां न्यूड क्रूज ऑर्गेनाइज करी हैं. इस क्रूज वेकेशन पर कपड़े ऑप्शनल होते हैं. मतलब यह कि आपकी मर्जी है तो पहनिए वर्नी इनकी कोई जरूरत नहीं.

Urban Naked Zone

जर्मनी ने पब्लिक न्यूडिटी को लीगली वैलिड कर दिया है. वहां अब 6 अर्बन नेकेड जोन हैं. ये सभी पार्कलैंड में स्थित हैं.

Burning Man in Nevada, USA

यह एक अलग तरह का इवेंट है जिसमें आर्ट, खुद को एक्सप्रेस करने और खुद पर निर्भर होने पर फोकस किया जाता है. इस इवेंट में भी कपड़े ऑप्शनल होते हैं. आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं कि आपको कपड़े पहनने हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: Viral: डेढ़ साल की उम्र में बिछड़ गया था बेटा, उम्मीद खो चुकी थी मां, 30 साल बाद कुछ यूं हुई मुलाकात

Naked city in Cap d’Agde, France

फ्रांस का Cap d’Agde समुद्र किनारे बसा शहर है. इस शहर में कई न्यूड बीच भी हैं. यह अपनी इसी खासियत के लिए खासा मशहूर है और चर्चा में रहता है.

 

यह भी पढ़ें: Viral: चार लड़कों ने बकरी को जबरदस्ती पिलाई शराब, सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किया गंदा काम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

viral news Viral News in Hindi viral content Nude Nude Photo Shoot