Optical Illusion: तोते के बीच छिपी है तितली, तेज दिमाग वाले 10 सेकेंड में दीजिए जवाब

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 13, 2023, 07:00 PM IST

Optical Illusion के लिहाज से यह तस्वीर काफी कठिन मानी जा रही है जिसके चलते लोगों को दिमाग हिल जाएगा.

डीएनए हिंदी: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) लोगों को भ्रमित करने में उसका दिमाग हिला देता है. लोग तस्वीर के चैलेंज को आसानी से पूरा नहीं कर पाते हैं. लोग ध्यान से देखने के बावजूद तस्वीर की बारिकियां तक नहीं पकड़ पाते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन में आप शाखाओं पर बैठे विभिन्न रंगों के तोते की तस्वीर देख रहे होंगे लेकिन इसी में एक तितली भी है जिसे ढूंढना काफी मुश्किल हैं.

यह तस्वीर दिमाग घुमा देती हैं. दिमाग घुमा देने वाली इस तस्वीर  में तितली को ढूंढना काफी मुश्किल है. लोगों के लिए इस सवाल का जवाब ढूंढना नामुमकिन हो गया है. बता दें कि आम तौर जो दिखाई देता है वह तोता और फूलपत्तियां ही है. क्या आप अभी भी इस तस्वीर का सच नहीं पता कर पाए हैं तो थोड़ी और नजर डालिए.

240 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Realme का फोन, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

अगर आप अभी भी तस्वीर में से तितली का पता नहीं लगा पाएं हैं तो आपके लिए हम अब इस ऑप्टिक इल्यूजन का खुलासा करते हैं. फोटो के बाईं तरफ दो तोते के बीच ही एक तितली है. हालांकि वह पहली नजर में फूल पत्ती दिखती है लेकिन वह मूल रूप से एक तितली ही है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.