डीएनए हिंदी: Optical Illusion: हाल के दिनों में कई ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिन्होंने यूजर्स का सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया है. चाहे वह फोटो पजल हो या पेंटिंग के अंदर छिपी कोई चीज, ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करना हमेशा से मजेदार रहा है. सोशल मीडिया पर सूरजमुखी के एक खेत की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों को चुनौती दी गई है कि वे बैकग्राउंड में छिपी हुई तितली को ढूंढे.
यह पहेली सबसे कठिन पहेलियों में से है, जिसे लंबे समय में देखने के बाद भी इसमें तितली को नहीं ढूंढा जा सकता है. तितली को दिए गए समय में केवल एक प्रतिशत लोगों की तरफ से ही देखा ढूंढा जा सका है. अगर आप भी उन 1 प्रतिशत लोगों में होना चाहते हैं तो तस्वीर में नजर आ रहे सूरजमुखी के फूलों के बैकग्राउंड में नजर आ रही तितली को 60 सेकेंड में ढूंढिए.
यह भी पढ़ें: Viral: लिफ्ट को समझ लिया पार्किंग, गाड़ी समेत 35 फीट गहरे शाफ्ट में गिरी महिला
तस्वीर में नजर आ रहा है कि मैदान कुछ-कुछ पक्षियों और जानवरों के साथ एक लोमड़ी और एक भालू होता है. सूरजमुखी और जानवरों की इस तस्वीर में कहीं न कहीं एक तितली छिपी हुई है लेकिन उसे पहचानना आसान नहीं है.
क्या आप इस ब्रेन टीज़र को 60 सेकंड से कम समय में हल करने की चुनौती लेते हैं? ऊपर दिए गए ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर को करीब से देखें.
यह भी पढ़ें: Uber कैब ने लगाया चूना, 6 किलोमीटर की राइड और बिल आया 32 लाख
इस तस्वीर में अधिकांश को दिए गए समय सीमा में छिपी हुई तितली नहीं मिली, चाहे वे तस्वीर को कितना भी घूरें. मगर एक पैनी नजर ही इस तस्वीर में तितली ढूंढने में मदद करेगी. तस्वीर को गौर से देखेंगे तो पाएंगे ऊपर बाएं कोने में फूलों के करीब पीले रंग की तितली सूरजमुखी की पंखुड़ियों के बीच नजर आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर